Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Assembly Budget Session 2023 पुलिस के 14146 पद खाली : गृहमंत्री ने बताया – छत्तीसगढ़ में प्रति 1000 लोगों की सुरक्षा के लिए 2.61 पुलिस उपलब्ध

Chhattisgarh Assembly Budget Session 2023 पुलिस के 14146 पद खाली : गृहमंत्री ने बताया – छत्तीसगढ़ में प्रति 1000 लोगों की सुरक्षा के लिए 2.61 पुलिस उपलब्ध
X
By NPG News

रायपुर. छत्तीसगढ़ में प्रति 1000 लोगों की सुरक्षा के लिए 2.61 पुलिस कर्मी तैनात हैं. लोरमी के विधायक धर्मजीत सिंह के प्रश्न के लिखित जवाब में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने यह जानकारी दी.

विधायक धर्मजीत सिंह ने पूछा था कि छत्तीसगढ़ में पुलिस बल की संख्या कितनी है. पुलिस बल के कितने पद स्वीकृत हैं और कितने बल रिक्त हैं. प्रति 1000 व्यक्ति की सुरक्षा के लिए कितनी तैनाती का प्रावधान है और कितने सुरक्षा कर्मी तैनात हैं.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने जवाब में बताया है कि छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस बल में स्वीकृत पदों की कुल संख्या 80881 है. इनमें से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और एसटीएफ के 27125, सामान्य संवर्ग व अन्य शाखाओं के 53756 बल शामिल हैं. कुल स्वीकृत पद 80881 के विरुद्ध 14146 पद रिक्त हैं. राज्य में प्रति एक हजार व्यक्ति के विरुद्ध सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी की तैनाती हेतु निश्चित संख्या का प्रावधान नहीं है. 2011 की जनगणना के मुताबिक जनसंख्या को आधार मानते हुए वर्तमान में छत्तीसगढ़ में प्रति 1000 व्यक्ति के विरुद्ध 2.61 पुलिसकर्मी तैनात हैं.

Next Story