Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ में विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, गणेश विसर्जन करने निकली ट्रेलर में तेज रफ्तार कार जा घुसी, दो की मौत, तीन गंभीर...

छत्तीसगढ़ में विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, गणेश विसर्जन करने निकली ट्रेलर में तेज रफ्तार कार जा घुसी, दो की मौत, तीन गंभीर...
X
By NPG News

दुर्ग। भिलाई में गणेश विसर्जन करने जा रहे लोगों से भरी ट्रेलर में एक तेज रफ्तार कार जा घुसी। इस हादसे में दो की मौत हो गई। वहीं कई घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सेक्टर 9 अस्पताल भेजा गया। घटना भिलाई सेक्टर 10 की है। पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में लेकर इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, भिलाई सेक्टर 10 गणेश पंडाल के पास एक तेज रफ्तार कार चालक अनियंत्रित होकर गणपति विसर्जन के लिए जा रहे ट्रेलर के पीछे जा घुसी। सेक्टर 6 पेट्रोल पंप के पास बांके बिहारी संस्कृति मंच के सदस्यों ने बीती देर रात 12-1 बजे के करीब समिति के लोग गणेश की प्रतिमा को ट्रेलर में रखकर विसर्जन के लिए शिवनाथ नदी जा रहे थे। वह लोग डीजे की धुन में थिरकते हुए सेक्टर 10 गणेश पंडाल के पास पहुंचे थे। तभी अचानक एक कार CG07BF8045 ग्लोब चौक से सेक्टर 9 चौक की तरफ जा रही थी। कार काफी स्पीड में थी। कार चालक अपना संतुलन खो बैठा और कार को गणेश विसर्जन करने जा रहे लोगो को टक्कर मरते हुए ट्रेलर में घुसा गई।

कार ट्रेलर के पिछले हिस्से में जाकर टकरा गई। ट्रेलर में पीछे बैठकर सेक्टर 6 निवासी रामा शंकर कुमार (30 साल) और मरोदा का रहने वाला नीरज वर्मा (37 साल) लोगों को प्रसाद बांट रहे थे। कार सीधे उनसे टकराई। इससे शंकर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नीरज को तुरंत सुपेला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

हादसे में सभी घायलों को इलाज के लिए सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां 3 लोग गंभीर रूप का उपचार किया जा रहा है वही देर रात घटना की सूचना मिलते ही मोहल्ले के लोगो भी सेक्टर 9 अस्पताल पहुंच गए जहां जमकर हंगामा भी किए बहरहाल पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है।

Next Story