Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ में 36 जिले!!! क्या सीतापुर भी जिला बनेगा... यहां पढ़ें सीएम भूपेश ने क्या जवाब दिया...कर्मचारी हड़ताल पर बोले...

छत्तीसगढ़ में 36 जिले!!! क्या सीतापुर भी जिला बनेगा... यहां पढ़ें सीएम भूपेश ने क्या जवाब दिया...कर्मचारी हड़ताल पर बोले...
X
By NPG News

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल शनिवार को दो नए जिलों का शुभारंभ करने जा रहे हैं। वे पहले सारंगढ़ बिलाईगढ़, फिर खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले का शुभारंभ करेंगे। शुक्रवार को उन्होंने मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले का शुभारंभ किया। सारंगढ़ के लिए रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने मीडिया से बातचीत की।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के उद्घाटन के मौके पर लोगों में जबर्दस्त उत्साह दिखा। सारंगढ़ बिलाईगढ़ और खैरागढ़ छुईखदान गंडई के लोगों में भी जबर्दस्त उत्साह है। सीएम से सवाल किया गया कि क्या सीतापुर भी जिला बनेगा? इसके जवाब में सीएम ने कहा, 'ऐसा कोई उद्देश्य नहीं है कि छत्तीसगढ़ है तो 36 जिला बनाएं, लेकिन जहां जहां से जिस प्रकार डिमांड रही है, उस प्रकार से किया गया है।'

सीएम ने कहा कि 'हमने पौने चार साल की सरकार में 6 जिले व 85 तहसीलें बनाई है। भौगोलिक दृष्टि से छतीसगढ़ देश का 9 वां बड़ा राज्य है। यहां मैदानी एरिया में तो सघन बसाहट है पर वनांचलों व पहाड़ी एरिया में बसाहट दूर-दूर है। वनांचल के लोगों को काम के लिए दूर जाना पड़ता है। इससे उनके समय व धन दोनों का ही नुकसान होता है। इसलिए उनको सुविधा देने के लिहाज से प्रशासनिक विकेंद्रीकरण किया गया है।'

कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने पर बीजेपी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर सीएम बघेल ने कहा, कर्मचारियों को सबसे पहले पूछना चाहिए था कि वे लोग हड़ताल क्यों किए थे। मैंने भी अपील की थी। भारतीय जनता पार्टी के लोग बोले थे कि आप हड़ताल जारी रखें हम साथ हैं। शायद कर्मचारियों को यह रास नहीं आया। दबावपूर्वक हड़ताल खत्म करने के आरोपों पर सीएम ने कहा कि काम में लौट गए हैं न, हड़ताल तो कभी भी किया जा सकता है। कभी भी करते हैं लोग... तो हड़ताल अब समाप्त हो गया है और काम पर लौट गये हैं। बस मुझे इतनी ही जानकारी है।

Next Story