CG- छात्र की हत्याः परीक्षा देकर निकल रहे 10वीं के छात्र को पांच लोगों ने इतना पीटा, हो गई मौत... एक गिरफ्तार
रायपुर। परीक्षा देकर बाहर निकल रहे छात्र की हाथ मुक्कों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या के मुख्य आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। मृतक छात्र का नाम मोहन सिंग राजपूत था।
जानकारी के मुताबिक, आज 10वीं बोर्ड की पूरक परीक्षा आयोजित की गई थी। खमतराई निवासी मोहन सिंह राजपूत भी सुबह काशीराम शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पूरक परीक्षा देने आया हुआ था। परीक्षा खत्म होने के बाद वो अपने घर जाने निकला ही था कि उसी स्कूल में पढ़ने वाले 11वीं के नाबालिग छात्र ने इंग्लिस में पूछा कि कौन से स्कूल में पढ़ते हो। इतने में दोनों छात्रों के बीच कहा सूनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी छात्र के चार दोस्त मौके पर पहुंचे और मोहन सिंग की हाथ मुक्का से बेदम पिटाई कर दी।
मारपीट की इस घटना के बाद गंभीर अवस्था में पीड़ित छात्र को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर उपचार के दौरान डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर इस घटना की शिकायत के बाद खमतराई पुलिस ने मुख्य नाबालिग आरोपी छात्र को हिरासत में लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।