Begin typing your search above and press return to search.

रिटायर्ड ASP से लाखों की ठगी...25 लाख का लालच देकर ठग लिए 6 लाख रुपये...FIR दर्ज

रिटायर्ड ASP से लाखों की ठगी...25 लाख का लालच देकर ठग लिए 6 लाख रुपये...FIR दर्ज
X
By NPG News

बिलासपुर/23 जनवरी 2022- पुलिस विभाग सेर रिटायर एडिशनल एसपी से साढ़े छह लाख की ठगी हो गई है। ठगों ने फोन पर सीबीआई आधिकारी बन 25 लाख की लॉटरी लगने का झांसा दिया और उनके खाते से साढ़े छह लाख निकाल लिए। ठगी का एहसास होने पर पीडि़त रिटायर्ड अधिकारी ने सिविल लाइन थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस के अनुसार रवीन्द्र कुमार मिश्रा पिता हरिनारायण मिश्रा (66) वर्ष 2017 में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से रिटायर्ड हुए है। उनके मोबाइल नम्बर पर 13 जनवरी को फोन कर एक महिला ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए मैसेज किया कि उन्हें केबीसी कंपनी की 25 लाख की लाटरी लगी है। उसके बाद एक और मैसेज आया की रुपए कैश करवा कर सीबीआई आफिसर अजय कुमार देंगे। 25 लाख मिलने के लालच में आए रिटायर्ड एएसपी ने खाता नम्बर, एटीएम का नम्बर पासबुक की फोटोकॉपी व अन्य दस्तावेज वाट्सएप के माध्यम से दे दी। अजय कुमार ने रविन्द्र कुमार मिश्रा को झांसे में लेने के लिए अपना सीबीआई का आई कार्ड भी भेजा। रुपए जल्द से जल्द मिल सके इसके लिए आरबीआई के कथित अधिकारी अरविंद कुमार से भी बात कराई व उनका भी आई कार्ड भेजा।

रविन्द्र कुमार मिश्रा को दोनों ने बताया कि उनकी लाटरी का पैसा मुंबई एसआईबी मुख्यालय एवं दिल्ली से कुल राशी 29 लाख रुपए मिलेगा। लालच में फंसे रिटायर्ड एएसपी तथाकथित सीबीआई अधिकारी अजय कुमार व आरबीआई अधिकारी अरविंद के झासे में आकर उनके कहे अनुसार चलते रहे। खाते से 6 लाख 53 हजार रुपए निकलने की जानकारी लगते ही पीडि़त ने सिविल लाइन थाने पहुंच कर मामले की शिकायत की है।

Next Story