Begin typing your search above and press return to search.

CGPSC CM Bhupesh Baghel : CGPSC विवाद CM बड़ा बयान: भूपेश बोले – राजनेता और अफसरों के परिवार से चयन अपराध नहीं, भाजपा तथ्य दे तो सरकार जांच कराएगी

CGPSC CM Bhupesh Baghel : CGPSC विवाद CM बड़ा बयान: भूपेश बोले – राजनेता और अफसरों के परिवार से चयन अपराध नहीं, भाजपा तथ्य दे तो सरकार जांच कराएगी
X
By Gopal Rao

CGPSC CM Bhupesh Baghel : रायपुर. छत्तीसगढ़ पीएससी की चयन सूची जारी होने के बाद जो विवाद सामने आए हैं, उस पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजनेता या अफसरों के परिवार से चयन होना कोई अपराध नहीं है. भाजपा की सरकार के समय भी राजनेता और अफसरों के परिवार से चयन हुआ है. यह योग्यता का परिचायक है. इस पर सवाल उठाना उचित नहीं है. यदि भाजपा के पास कोई तथ्य है तो दे, सरकार उस पर जांच कराएगी.

भेंट मुलाकात के लिए धमतरी रवाना होने से पहले सीएम भूपेश ने रायपुर हेलीपैड पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा के पास कोई तथ्य है तो पेश करें. सरकार शिकायत पर जांच कराएगी, लेकिन छत्तीसगढ़ के योग्य छात्रों पर सवाल नहीं उठाना चाहिए. भाजपा शासनकाल की गड़बड़ी सब जानते हैं. मेरे पास भाजपा शासन काल में सलेक्ट हुए बच्चों के भी नाम है, लेकिन उजागर करुंगा तो उनका भी मन खराब होगा. बीजेपी छत्तीसगढ़ में माहौल खराब करने कोशिश कर रही है. देखें सीएम ने परिवारवाद पर क्या कहा...

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story