Begin typing your search above and press return to search.

CGNews- पलक झपकते उठाईगिरी: फिल्मी स्टाइल में पार किए लाखों रुपए, आरोपी बोले-पीछे पैसा गिर गया, फिर डिक्की से पैसे लेकर हो गए फरार

CGNews- पलक झपकते उठाईगिरी: फिल्मी स्टाइल में पार किए लाखों रुपए, आरोपी बोले-पीछे पैसा गिर गया, फिर डिक्की से पैसे लेकर हो गए फरार
X
By NPG News

रायपुर। देश भर में घूम घूमकर चोरी और उठाईगिरी करने वाले नैल्लोर गिरोह के एक आरोपी को राजधानी पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी अपने गिरोह के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ के दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर और रायपुर में चोरी और उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिया करता था। आरोपी के कब्जे से साढ़े तीन लाख नगदी जब्त की गई है।

जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन थाना में पीड़ित नितिन राठौर ने 9 नवंबर को उठाईगिरी की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया था कि सुबह साढ़े 11 बजे मरीन ड्राइव आईसीआईसीआई बैंक से 2 लाख 96 हजार निकालकर अपने घर दलदलसिवनी की ओर जा रहा था। इस दौरान दोपहर 12 बजे केनाल लिंकिंग रोड जनसुविधा केंद्र जोरन के सामने पीछे से बाइक सवार दो व्यक्ति आये। दोनों ने कहा कि आपके रुपये पीछे गिर गए है। इस बात को सुनकर पीड़ित ने जब पीछे देखा तो कुछ रुपए जमीन पर बिखरे हुए थे। रुपयों को देखकर जैसे ही पीड़ित अपनी एक्टिवा को रोड किनारे खड़े किया और रुपये उठाने गया। रुपए उठाकर जब अपनी एक्टिवा के पास वापस आया तो रुपयों से भरा बैग एक्टिवा से गायब था। बैग में 2 लाख 96 हजार नगदी थे। उठाईगिरी की शिकायत के बाद एसएससपी प्रशांत अग्रवाल ने एएसपी अभिषेक माहेश्वरी को जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। एएसपी के नेतृत्व में सिविल लाइन टीआई सत्यप्रकाश तिवारी ने आरोपियों की तलाश शुरू की। इस दौरान तकनीकी मदद से उठाईगिरी के आरोपियों का लोकेशन आंध्र प्रदेश के नैल्लोर पाया गया। एसीसीयू इस्पेक्टर गौरव तिवारी के नेतृत्व में 7 सदस्यों की एक टीम को आंध्रप्रदेश रवाना किया गया। टीम ने कैम्प कर गोडेती सलमान को पकड़ कर रायपुर लाया गया।

पूछताछ में आरोपी ने अपने तीन साथी पेटला अरुण, रोटा दासु एवं संजय बाबू के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। फिलहाल तीनों आरोपी फरार है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार करने की बात एएसपी शहर अभिषेक माहेश्वरी ने की है।

Next Story