Begin typing your search above and press return to search.

CG वीडियो- बीजेपी पार्षद और नेता सहित 60 के खिलाफ FIR... घेराव के दौरान तोड़फोड़ व DSP, कॉन्स्टेबल, महिला आरक्षक सहित कई पुलिसकर्मियों से मारपीट का आरोप...

CG वीडियो- बीजेपी पार्षद और नेता सहित 60 के खिलाफ FIR... घेराव के दौरान तोड़फोड़ व DSP, कॉन्स्टेबल, महिला आरक्षक सहित कई पुलिसकर्मियों से मारपीट का आरोप...
X
By NPG News

रायपुर। राजधानी बीजेपी पार्षदों और कार्यकर्ताओं के द्वारा निगम घेराव मामले में पुलिस ने पार्षद मृत्युंजय दुबे सहित 60 के खिलाफ FIR दर्ज किया है। पुलिस ने बेरिकेड्स व चैनल गेट तोड़कर निगम कार्यालय के अंदर पुलिसकर्मियों से गाली गलौज धक्का मुक्की मामले में बलवा व शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाने के दो अलग अलग़ मामलों में 147, 149,353,332,186, 294, 427 के तहत मामला दर्ज किया है।

दरसअल, 29 दिसम्बर गुरुवार को भाजपा नेताओं के द्वारा नगर निगम का घेराव किया गया था। ये घेराव 70 वार्ड में 700 से ज्यादा परेशानियों को लेकर किया गया था। इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, बीजेपी पार्षद सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए थे। निगम मुख्यालय के सामने पहले सभा को संबोधित किया गया उसके बाद भारी संख्या में नेता औऱ कार्यकर्ता निगम घेराव के लिए निकले। इस दौरान महापौर और निगम कमिश्नर ले खिलाफ नारेबाजी करते हुए निगम के अंदर घुसने लगे। इस बीच जब उन्हें वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो बीजेपी नेताओं ने पुलिसकर्मियों से गाली गलौज करते हुए उनसे धक्का मुक्की कर मारपीट करने लगे।

जोन आयुक्त-4 विनय मिश्रा की शिकायत पर प्रखर मिश्रा, शिवम जलम दुबे, सोनू राजपूत, शुभंकर दृवेदी सहित 50 से 60 लोगोंके खिलाफ लोक संपत्ति को नुकसान व 427 के तहत अपराध दर्ज किया गया।

वहीं निगम कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ और पुलिसकर्मियों से मारपीट की घटना में डीएसपी ज्योत्सना चौधरी, माना पीटीएस में पदस्थ आरक्षक रमेश भंडारी, आरक्षक रवि पोडियम, महिला आरक्षक फुलेश्वरी नेताम सहित अन्य पुलिस कर्मियों को चोट लगी।

इस मामले में कोतवाली थाने में पार्षद मृत्युंजय दुबे, हरीश साहू, राहुल राय, बजरंग ध्रुव, शुभंकर दृवेदी, प्रणय साहू, सचिन मेघानी, विकास शुक्ला और संदीप कसार के खिलाफ़ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल अपराध दर्ज कर मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है।

Next Story