CG ट्रांसफर मामले में DPI से सभी DEO को जारी हुआ नया निर्देश...ट्रांसफर मामले में अभी केवल यही होंगे कार्यमुक्त...
रायपुर। प्रदेश में इस बार बड़े पैमाने पर शिक्षकों का ट्रांसफर हुआ है और बहुत से मामलों में विभागीय नियमों की अनदेखी भी हुई है जिसके बाद बड़ी मात्रा में शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए बनी अभ्यावेदन समिति के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत किया था जिसमें अभी भी बहुत से मामलों में निराकरण होना बाकी है इधर जिन मामलों में समिति ने अपना निर्णय दे दिया है उन मामलों में स्थिति स्पष्ट करते हुए डीपीआई की तरफ से सहायक संचालक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिन मामलों में स्थानांतरण निरस्त या संशोधित करने के संबंध में वरिष्ठ सचिवों की समिति ने आवेदनों को अमान्य कर दिया है केवल उन्हें ही जिला शिक्षा अधिकारियों को कार्य मुक्त करना है जिन मामलों में अभ्यावेदन मान्य कर लिया गया है उन्हें किसी भी परिस्थिति में कार्यमुक्त नहीं करना है शासन स्तर से अब इन प्रकरणों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
दरअसल यह निर्देश इसलिए भी जारी किया गया है क्योंकि उच्च कार्यालय को यह शिकायत भी लगातार प्राप्त हो रही थी कि निचले स्तर के कार्यालयों में नियमों की अनदेखी की जा रही है ऐसे में एक बार फिर सहायक संचालक डीपीआई की तरफ से जिला शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट दिशानिर्देश जारी किए गए हैं ताकि नियमों की अवहेलना न हो।