Begin typing your search above and press return to search.

CG ट्रेन न्यूज: ट्रेनें रद्द होने से अन्य ट्रेनों में वेटिंग ख़त्म करने 14 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच, इन ट्रेनों की वेटिंग हो सकेगी खत्म

CG ट्रेन न्यूज: ट्रेनें रद्द होने से अन्य ट्रेनों में वेटिंग ख़त्म करने 14 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच, इन ट्रेनों की वेटिंग हो सकेगी खत्म
X
By NPG News

बिलासपुर। चार माह से ट्रेनों को लगातार रद्द कर रहे रेलवे ने यात्रियों को आंशिक राहत दी हैं। रेलवे ने 7 जोड़ी ट्रेनों में एक एक अतिरक्त कोच की सुविधा अस्थाई रूप से उपलब्ध करवाई हैं। पिछले चार माह से ट्रेनों के निरस्त होने से यात्री लगातार परेशान चल रहे थे। कई ट्रेनों के निरस्त होने से चल रही अन्य ट्रेनों में वेटिंग लगातार बढ़ रही थी। जिसके चलते रेलवे ने 7 जोड़ी ट्रेनों मतलब 14 ट्रेनों में एक एक अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध करवाई हैं। जिससे यात्रियों को कुछ तो राहत मिल सके और कुछ वेटिंग कम हो सके। हालांकि जिस अनुपात में ट्रेने निरस्त की गई हैं उस हिसाब से यह राहत ऊँट म मुँह में जीरा के समान हैं।

देखें किन ट्रेनों में मिलेगी अतिरिक्त कोच की सुविधा:-

1, गाड़ी संख्या 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 01 अगस्त 2022 से 31 अगस्त 2022 तक तथा अमृतसर से 03 अगस्त 2022 से 02 सितम्बर 2022 तक उपलब्ध रहेगी ।

2, गाड़ी संख्या 20847/20848 दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 03 अगस्त 2022 से 31 अगस्त 2022 तक तथा ऊधमपुर से 04 अगस्त 2022 से 01 सितम्बर 2022 तक उपलब्ध रहेगी ।

3, गाड़ी संख्या 18213/18214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 31 जुलाई 2022 से 28 अगस्त 2022 तक तथा अजमेर से 01 अगस्त 2022 से 29 अगस्त 2022 तक उपलब्ध रहेगी ।

4, गाड़ी संख्या 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 03 अगस्त 2022 से 31 अगस्त 2022 तक तथा नौतनवा से 05 अगस्त 2022 से 02 सितम्बर 2022 तक उपलब्ध रहेगी ।

5, गाड़ी संख्या 18203/18204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 02 अगस्त 2022 से 30 अगस्त 2022 तक तथा कानपुर से 03 अगस्त 2022 से 31 अगस्त 2022 तक उपलब्ध रहेगी ।

6, गाड़ी संख्या 18205/18206 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 04 अगस्त 2022 से 25 अगस्त 2022 तक तथा नौतनवा से 06 अगस्त 2022 से 27 अगस्त 2022 तक उपलब्ध रहेगी ।

7, गाड़ी संख्या 18207/18208 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 01 अगस्त 2022 से 29 अगस्त 2022 तक तथा अजमेर से 02 अगस्त 2022 से 30 अगस्त 2022 तक उपलब्ध रहेगी ।

Next Story