Begin typing your search above and press return to search.

CG Train News: 32 ट्रेनें रद्द: रेलवे ने बताई यह वजह, यात्रा की प्लानिंग करने से पहले पढ़ें पूरी खबर, देखिए लिस्ट...

CG Train News: 32 ट्रेनें रद्द: रेलवे ने बताई यह वजह, यात्रा की प्लानिंग करने से पहले पढ़ें पूरी खबर, देखिए लिस्ट...

CG Train News: 32 ट्रेनें रद्द: रेलवे ने बताई यह वजह, यात्रा की प्लानिंग करने से पहले पढ़ें पूरी खबर, देखिए लिस्ट...
X
By Gopal Rao

CG Train News: बिलासपुर। गर्डर लांचिंग कार्य व तीसरी लाइन कनेक्टीविटी के कार्य के चलते 32 ट्रेनें प्रभावित हुई है। रायपुर मंडल के अंतर्गत सिलियारी–मांढर स्टेशनों के मध्य स्थित समपार संख्या 407 में ब्लॉक लेकर गर्डर लांचिंग का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। देखें सूची...

रद्द होने वाली गाडियां:-

  • 16 फरवरी 2024 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 19 फरवरी 2024 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 19 फरवरी 2024 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18239 कोरबा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 20 फरवरी 2024 को नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12856 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 20 फरवरी 2024 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 20 फरवरी 2024 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08275 रायपुर – जूना गढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

दक्षिण रेलवे द्वारा लिंक रैक के रद्द रहने के कारण कोचुवेली से 12 फरवरी 2024 को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22648 कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। इसके फलस्वरूप पेयरिंग रैक के अभाव के कारण 14 फरवरी 2024 को कोरबा से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी ।

बिलासपुर मंडल अंतर्गत अनूपपुर– न्यू कटनी सेक्शन के घुनघुट्टी स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी के कार्य के चलते निम्न ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।...

रद्द होने वाली गाडियां:-

1) 20 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर रद्द रहेगी।

2) 20 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08270 चंदिया रोड- चिरमिरी पैसेंजर रद्द रहेगी।

3) 19 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी।

4) 20 से 26 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी।

5) 19 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

6) 20 से 26 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

7) 18 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

8) 19 से 26 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

9) 17 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

10) 19 से 27 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11) 18 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवां एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

12) 19 से 26 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18248 रीवां-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

13) 19 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

14) 20 से 26 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

15) 22 एवं 24 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी।

16) 22 एवं 24 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 05756 अनुपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी।

17) 21 एवं 23 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 11751 रीवां-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

18) 22 एवं 24 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवां एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

19) 19 एवं 22 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

20) 20 एवं 23 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

21) 21 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

22) 22 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

23) 25 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

24) दिनांक 26 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित गाडियां:-

1) 18 फरवरी से 23 फरवरी’2024 तक गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।

2) 19 फरवरी से 24 फरवरी’2024 तक गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story