Begin typing your search above and press return to search.

CG Train Cancelation News: हादसे के चलते बदली ट्रेनों की चाल, कई ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग में परिवर्तन, सफर की तैयारी करने से पहले देखें पूरी लिस्ट...

CG Train Cancelation News: हादसे के चलते बदली ट्रेनों की चाल, कई ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग में परिवर्तन, सफर की तैयारी करने से पहले देखें पूरी लिस्ट...
X
By NPG News

Bilaspur train news। सिंहपुर रेलवे स्टेशन में हुए ट्रेन हादसे के चलते कई यात्री ट्रेनें लगातार प्रभावित हुई हैं। रेलवे ने आज 7 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी, 5परिवर्तित मार्ग से चलेंगी तो वही 8 ट्रेनें देर से रवाना होंगी व 6 बीच मे समाप्त होंगी।

रद्द की गई गाड़ियां

22 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रही |

22 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रही |

23 अप्रैल 2023 को इंदौर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी |

23 अप्रैल 2023 को चिरमिरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी |

23 अप्रैल 2023 को अम्बिकापुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी !

- 23 अप्रैल, 2023 को रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

- 23 अप्रैल, 2023 को रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08703/08704 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

22 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- नागपुर – जुहारपुरा के रास्ते चलेगी |

22 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – कटनी के रास्ते चलेगी |

22 अप्रैल 2023 को गोंदिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा – जबलपुर-कटनी के रास्ते चलेगी |

22 अप्रैल 2023 को शालीमार से चलने वाली ट्रेन नंबर 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर- रायपुर – गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी।

-दिनांक 22 अप्रैल, 2023 को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैनपुर- जबलपुर –कटनी होकर रवाना होगी एवं यह गाड़ी गोंदिया –उसलपुर –कटनी के बीच रद्द रहेगी।

देरी से रवाना होने वाली गाडियां:-

21 अप्रैल, 2023 को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।

02. दिनांक 22 अप्रैल, 2023 को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।

23 अप्रैल, 2023 को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।

04. दिनांक 22 अप्रैल, 2023 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।

22 अप्रैल, 2023 को साईंनगर शिर्डी से चलने वाली 22893 साईंनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।

22 अप्रैल, 2023 को भगत की कोठी से चलने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।

22 अप्रैल, 2023 को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।

08. दिनांक 23 अप्रैल, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 01 घंटे 15 मिनिट देरी से रवाना होगी ।

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां:-

23 अप्रैल, 2023 को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग में समाप्त होगी ।

23 अप्रैल, 2023 को रायपुर से छूटने वाली 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग से ही डोंगरगढ़ के लिए रवाना होगी ।

23 अप्रैल, 2023 को झारसुगुड़ा से छूटने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल को बिलासपुर में समाप्त होगी ।

23 अप्रैल, 2023 को गोंदिया से छूटने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेजर स्पेशल को बिलासपुर से ही झारसुगुड़ा के लिए रवाना होगी ।

23 अप्रैल, 2023 को अंतागढ़ से छूटने वाली 08816 अंतागढ़-रायपुर डेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग में समाप्त होगी ।

23 अप्रैल, 2023 को रायपुर से छूटने वाली 08815 रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग से ही अंतागढ़ के लिए रवाना होगी ।

Next Story