CG: क्लब में राजधानी के अमीर व्यापारी खेल रहे थे जुआ, तभी धमक गई पुलिस, 15 पकड़ाए, 10 लाख नगदी जब्त.. देखें नाम
रायपुर 31 मई 2022। राजधानी में सायबर सेल और पुलिस की टीम ने जुआ खेल रहे 15 जुआरियों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 10 लाख 35 हजार रुपये नगदी बजी जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में सभी बड़े व्यवसायी है।
जानकारी के मुताबिक, सायबर सेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, मारुति लाइफ स्टाइल स्थित क्लब प्राइसो होटल में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। इस सूचना के बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सायबर एएसपी अभिषेक माहेश्वरी और शहर एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल को जांच कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए गए। सायबर सेल ने आज शाम में छापामार कार्रवाई करते हुए क्लब के अंदर से 15 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से मोबाइल और 10 लाख 35 हजार नगदी भी जब्त की गई है।
पकड़े गए आरोपियों में सुनील जैन 29 वर्ष अभनपुर, सौरव जैन 32 वर्ष डीडी नगर, नितेश कुमार जायसवाल 31 वर्ष भिलाई, संजय माहेश्वरी 48 वर्ष गंज पारा, राजकुमार पोड 35 वर्ष खमतराई, पप्पू साहू 34 वर्ष दुर्ग, छोटू सागर 32 स्टेशन रोड , राम गुप्ता 34 गुढ़ियारी, भुवन महानंद 30 वर्ष डब्ल्यूआरएस कॉलोनी, मेहताब हुसैन 22 वर्ष सरस्वती नगर, सचिन जैन 45 वर्ष आजाद चौक, भन्ना बाल विश्कर्मा 50 वर्ष आजाद चौक, राजेन्द्र बागड़े 40 वर्ष उरला, योगेश अग्रवाल 45 वर्ष सिमरन होटल गंज, संतोष शुक्ला 65 वर्ष गिरजा शंकर स्कूल राईपुरा चौक शामिल है।