Begin typing your search above and press return to search.

CG-टेस्ट कम, कोरोना कमः 15 जनवरी को 56 हजार की बजाए 17 जनवरी को हुआ मात्र 38 हजार टेस्ट, रायपुर में दिल्ली से अधिक पॉजिटिविटी रेट, एनपीजी न्यूज की अपील...

CG-टेस्ट कम, कोरोना कमः 15 जनवरी को 56 हजार की बजाए 17 जनवरी को हुआ मात्र 38 हजार टेस्ट, रायपुर में दिल्ली से अधिक पॉजिटिविटी रेट, एनपीजी न्यूज की अपील...
X
By NPG News

रायपुर 18 जनवरी 2022। कल 4574 कोरोना के मरीज आए...कह सकते हैं, केस अब 5000 से नीचे खिसक गया। मगर इसका ये मतलब आप मत निकालिये कि छत्तीसगढ़ से कोरोना कमजोर पड़ने लगा। हकीकत यह है कि जिलों में टेस्ट कम होने लगे हैं। इस कारण कोरोना के केस कम आने लगे हैं। बड़ी तादात में लोग कोरोना कीट से घरों में खुद टेस्ट कर ले रहे। उसका भी कोई रिकार्ड नहीं है...न कोई स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट कर रहा और न ही स्वास्थ्य महकमा इसका सुध ले रहा है। जिलों में कोरोना के टेस्ट भी कम कर दिए गए हैं। दो रोज पहले 15 जनवरी को ही देखिए...उस दिन 56 हजार टेस्ट हुए और कल 17 जनवरी को मात्र 38 हजार। 15 जनवरी को 56 हजार टेस्ट में 5500 मरीज मिले और कल 17 जनवरी को 38 हजार टेस्ट में 4574 केस। अब आप बताइये, कोरोना कम हुआ ये बढ़ गया। छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 12 प्रतिशत है। रायपुर में तो 23 फीसदी से उपर। अर्थात दिल्ली के 19 फीसदी से भी अधिक। जबकि, 4 फीसदी से अधिक पॉजिटिविटी रेट खतरे का संकेत माना जाता है।

ठीक है, कोरोना की तीसरी लहर जानलेवा नहीं है। फिर भी जो लोग कोरोना की चपेट में आ रहे, उनसे पूछिए कितनी दिक्कतें हो रही हैं। इस लहर में तेज सिरदर्द के साथ 104 डिग्री तक बुखार आ रहा। जिन्हें कोरोना हो रहा 10 दिन से पहले नार्मल नहीं हो रहे। छत्तीसगढ़ के नम्बर-वन और सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट एनपीजी न्यूज आपसे आग्रह करता है कि कोरोना से घबराइये नहीं मगर प्रोटोकाल के पालन में कतई लापरवाही न करें। खामोख्वाह भीड़-भाड़ वालों की जगहों पर जाने से बचे। मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Next Story