Begin typing your search above and press return to search.

CG-शातिर ट्रक चोर गिरोह: पहले किराये पर लेते थे ट्रक, फिर उन्हीं वाहनों को डेंटिंग पेंटिंग कर बेच देते थे राजधानी में, 6 आरोपी 20 ट्रक के साथ पकड़ाए....कहानी जान आप भी रहा जाएंगे हैरान

CG-शातिर ट्रक चोर गिरोह: पहले किराये पर लेते थे ट्रक, फिर उन्हीं वाहनों को डेंटिंग पेंटिंग कर बेच देते थे राजधानी में, 6 आरोपी 20 ट्रक के साथ पकड़ाए....कहानी जान आप भी रहा जाएंगे हैरान
X
By NPG News

रायपुर। धोकाधड़ी कर ट्रक बेचने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश राजधानी पुलिस ने किया है। आरोपियों के कब्जे से 20 ट्रक भी (कीमत 5 करोड़) बरामद किया गया है। शातिर आरोपी लीज पर लिए ट्रक या फिर चोरी किये गए ट्रकों की डेंटिंग पेंटिग और परिवहन विभाग के कर्मचारियों से फर्जी दस्तावेज तैयार कर इन ट्रकों को रायपुर सहित कई अन्य राज्यों में बेच दिया करते थे। पुलिस ने गिरोह के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी बिहार, रायपुर, दुर्ग, महासमुंद के रहने वाले है।

जानकारी के मुताबिक, खमतराई थाना क्षेत्र में उत्तरप्रदेश मऊ निवासी अनुज कुमार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वह ट्रांसपोर्टिंग का व्यवसाय करता है और 15 अक्टूबर को पटना बिहार निवासी ट्रांसपोर्टर नागेन्द्र कुमार सिन्हा द्वारा उसके ट्रक को 80,000 रूपये प्रतिमाह किराया पर लिया था। इसी दौरान 14 नवंबर को शाम 5.38 बजे किसी शेख मकसूद निवासी बिलासपुर का फोन आया। उसने फोन पर उसके ट्रक वाहन के संबंध में पूछा और बताया कि उसके ट्रक को ट्रांसपोर्टर एनके सिन्हा द्वारा परिचालन करना बताया गया। शेख मकसूद द्वारा प्रार्थी को बताया गया कि भनपुरी स्थित यार्ड मालिक उपेन्द्र शर्मा उसके ट्रक को बेचने आया है। शेख मकसूद द्वारा वाहन के दस्तावेज मांगने पर यार्ड मालिक उपेन्द्र शर्मा आनाकानी कर रहा है।

इस बात की सूचना मिलते ही ट्रक मालिक पीड़ित अनुज कुमार सिंह 16 नवंबर को रायपुर आया और भनपुरी स्थित उपेन्द्र शर्मा के यार्ड जाकर देखा तो प्रार्थी के वाहन टाटा मोटर्स क्रमांक यूपी 54 टी 9806 का डेंटिंग पेटिंग किया अजा रहा है। पीड़ित ने देखा उसके वाहन का डाला को काटकर लगभग आधा कर दिया गया और नंबर प्लेट भी बदल दिया गया।

ट्रक मालिक द्वारा अपने वाहन के संबंध मे यार्ड मालिक उपेन्द्र शर्मा से पूछताछ की तो यार्ड मालिक उपेन्द्र शर्मा ने ट्रक को गाड़ी को अशोक अग्रवाल, सुब्बू काजी उर्फ सोनू खान से खरीदना बताया। इस बात की जानकारी मिलने के बाद ट्रक मालिक ने अनुज कुमार सिंह, ट्रांसपोर्टर नागेन्द्र कुमार सिन्हा, भनपुरी स्थित यार्ड मालिक उपेन्द्र शर्मा, अशोक अग्रवाल, सुब्बू काजी उर्फ सोनू खान द्वारा षडयंत्र कर कूटरचित कर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कराया। थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 988/22 धारा 406, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इधर एस मामले को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने गंभीरता से लिया और ASP अभिषेक माहेश्वरी, खमतराई थाना प्रभारी सोनल ग्वाला को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिए।

उप पुलिस अधीक्षक क्राईम के नेतृत्व मे निरीक्षक रोहित मालेकर सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना खमतराई पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी शुरू की गई। इस बीच भनपुरी स्थित रिंग रोड 2 मे उपेद्र शर्मा और अशोक अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया। कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह शाहाबूद््दीन काजी उर्फ सब्बू काजी उर्फ सोनू खान एवं अन्य उनके साथीगणों के साथ मिलकर चोरी व फर्जी तरिके से दस्तावेज तैयार कर सस्ते में ट्रक को बेच देते थे। आरटीओ एजेण्ट से मिली भगत कर चोरी के ट्रको को छत्तीसगढ़ में रजिस्ट्रेशन कराकर यहां के स्थानीय ट्रांसपोटर्स को विक्रय कर मोटा लाभ कमाते थे।

आरोपी के पूछताछ में ये भी बताया कि इन ट्रकों को वे मुजफ्फरपुर बिहार के कुछ बड़े ट्रांसपोटर्स, एजेण्टों व दलालो के माध्यम से खरीदते थे। मुजफ्फरपुर बिहार के ट्रांसपोटर्स व दलाल के द्वारा ट्रकों को उत्तर प्रदेश व बिहार के ट्रक मालिकों से लीज पर ली जाकर एवं कुछ चोरी के ट्रको का महाराष्ट्र ,बिहार व छत्तीसगढ़ के ट्रक के चेचीस नम्बर बदलने मे माहिर व्यक्तियों के द्वारा चेचीस नम्बर बदलवाया जाता था। जिसके बाद नागालैण्ड, अरूणाचल प्रदेश, बिहार व उत्तर प्रदेश के स्थानीय आरटीओ एजेण्ट के माध्यम से ट्रक वाहनों का फर्जी दस्तावेज तैयार किया जाता था और उक्त ट्रकों को छत्तीसगढ़ व आस-पास के प्रदेशो के आर.टी.ओं. में रजिस्ट्रेशन कराकर छत्तीसगढ़ लाकर ट्रक के बाॅडी में परिवर्तन कर, डेंटिंग पेटिंग कर उसका हुलिया बदलकर तथा आर.टी.ओं. में नाम ट्रांसफर करा कर यहां के स्थानीय ट्रांसपोटर्स को बेचा जाता था। इस काम के लिये पूर्व में परिवहन विभाग में आर.टी.ओ. एजेण्ट के रूप में कार्यरत् अशोक अग्रवाल के माध्यम से पूर्ण दस्तावेज तैयार कराया जाता था।

आरोपियों के कब्जे से 20 से अधिक ट्रक (पांच करोड़ बीस लाख रूपये) से भी अधिक राशि को बरामद किया गया है।

गिरफ्तार आरोपीगण-उपेन्द्र शर्मा पिता रामनाथ शर्मा उम्र 43 साल निवासी कृषक नगर जोरा थाना तेलीबांधा जिला रायपुर। अषोक अग्रवाल पिता हरीषचंद्र अग्रवाल उम्र 65 साल निवासी वसुंधरा नगर भिलाई थाना भिलाई 03 जिला दुर्ग। शाहाबुद््दीन अहमद काजी उर्फ सब्बू काजी उर्फ सोनू खान पिता महरूम डाॅक्टर सईउद््दीन काजी उम्र 44 साल निवासी रजा मस्जिद के सामने स्टेषन पारा वार्ड नं.13 महासमुंद जिला महासमुंद। राजेश यदु उर्फ ओमप्रकाश पिता बलदाउ राम यदु उम्र 40 साल निवासी आजाद मार्केट, अंगोरी बार के पीछे भिलाई जिला दुर्ग। नारायण दास रोहरा पिता टिल्लू मल रोहरा उम्र 61 साल निवासी सेक्टर 04 देवेन्द्र नगर थाना देवेन्द्र नगर जिला रायपुर। सत्येन्द्र कुमार पिता एकनाथ सिंह उम्र 42 साल निवासी यादव नगर गली नं. 01 भगवानपुर थाना लहर जिला मुजफ्फरपुर बिहार।

Next Story