CG राज्यसभा चुनाव: नाम के ऐलान के साथ ही तय हो जाएगा कौन होंगे दो नए राज्यसभा सदस्य, 29 को दिल्ली में होगी बैठक; सीएम-मरकाम भी जाएंगे
रामविचार नेताम और छाया वर्मा की जगह हो रही खाली। कांग्रेस के 71 सदस्य, इसलिए किसी दूसरे दल की दावेदारी नहीं
रायपुर, 27 मई 2022। छत्तीसगढ़ से दो नए राज्यसभा सदस्य कौन होंगे, यह नाम के ऐलान के साथ ही तय हो जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं, जिनमें से 71 पर कांग्रेस है। ऐसे में दूसरे किसी दल की दावेदारी नहीं है। दो नए सदस्य कौन होंगे, यह तय करने के लिए 29 मई को नई दिल्ली में बैठक होगी। इसमें शामिल होने के लिए पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम 28 मई को दिल्ली रवाना होंगे, वहीं सीएम भूपेश बघेल 29 मई को दिल्ली जा सकते हैं। राज्यसभा के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 31 मई है। 29 मई की बैठक के तत्काल बाद या 30 मई तक नामों का ऐलान करने के संकेत हैं। बता दें कि भाजपा से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम और कांग्रेस की सांसद छाया वर्मा का कार्यकाल जून, 2022 को खत्म हो जाएगा।
हर वर्ग से बड़ी संख्या में नाम पर फॉर्मूला तय नहीं
छत्तीसगढ़ से राज्यसभा जाने वाले नेताओं के नामों की लंबी फेहरिस्त है। इसके अलावा एआईसीसी के भी कई नेता छत्तीसगढ़ से जाने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं। कांग्रेस के पास फिलहाल छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में ही उम्मीद है। ऐसे में स्थानीय नेता फॉर्मूला नहीं बता पा रहे हैं कि दोनों सीटों पर छत्तीसगढ़ के ही नेताओं को भेजा जाएगा या छत्तीसगढ़ और एआईसीसी से एक-एक को मौका दिया जाएगा। 29 मई को नई दिल्ली में होने वाली बैठक में ही नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा। एक चर्चा यह भी है कि दोनों सीटों पर एआईसीसी के नेताओं को मौका दिया जा सकता है। आगे पढ़ें...कौन-कौन है दावेदार-
ये नाम चर्चा में
सामान्य- अटल श्रीवास्तव, राजेश तिवारी
ओबीसी- विनोद वर्मा, गिरीश देवांगन, अजय साहू, लेखराम साहू, किरणमयी नायक
एससी- शकुन डहरिया, पीआर खूंटे, रवि भारद्वाज
क्रिश्चन- अनिता रावटे
एआईसीसी- पीएल पुनिया, पी. चिदंबरम, विवेक तन्खा