Begin typing your search above and press return to search.

CG Politics: MLA Pramod Sharma: न राम मिले, न रहीम! छत्तीसगढ़ के इस विधायक की स्थिति पेंडुलम जैसी न हो जाए, न कांग्रेस प्रवेश हो पाया, बीजेपी में भी मुश्किल

बलौदा बाजार के विधायक प्रमोद शर्मा जोगी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिए हैं। बीजेपी प्रवेश की जोरदार चर्चा थी। उधर कल कांग्रेस में शामिल होने की अटकल भी तेज थी। मगर मामला गड़बड़ा गया।

CG Politics: MLA Pramod Sharma: न राम मिले, न रहीम! छत्तीसगढ़ के इस विधायक की स्थिति पेंडुलम जैसी न हो जाए, न कांग्रेस प्रवेश हो पाया, बीजेपी में भी मुश्किल
X
By Sanjeet Kumar
  • पहले भाजपा में जाने की थी चर्चा फिर कांग्रेस ज्‍वाइन करने की आई बात
  • 2018 के चुनाव में जनता कांग्रेस की टिकट पर बलौदबाजार से चुने गए थे विधायक
  • जुलाई में मानसून सत्र के बाद पार्टी की प्राथमिक सदस्‍यता से दे दिया था इस्‍तीफा

CG Politics रायपुर। बलौदा बाजार के विधायक प्रमोद शर्मा का कल कांग्रेस प्रवेश आखिरकार नहीं हो पाया। कांग्रेस की चर्चाओं के कारण बीजेपी भी अब शायद ही उनकी सुने। शर्मा अब कह रहे हैं कि वे कार्यकर्ताओं की राय जानने के बाद ही किसी पार्टी को ज्‍वाइन करने का फैसला करेंगे। अपने विधानसभा क्षेत्र के वोटरों की राय जानने शर्मा 20, 25 और 30 अगस्‍त को क्षेत्र के तीनों ब्‍लॉक का दौरा करने की तैयारी में है। इसके आधार पर वे 1 या 2 सितंबर को अपना निर्णय सार्वजनिक करेंगे।

शर्मा 2018 में जनता कांग्रेस छत्‍तीसगढ़ (जे) की टिकट पर विधायक चुने गए थे। पूर्व सीएम और पार्टी के प्रमुख अजीत जोगी के निधन के बाद से ही शर्मा का अपनी पार्टी से मोहभंग हो गया था। बताया जा रहा है कि शर्मा अमित जोगी के व्‍यवहार को लेकर नाखुश हैं। यह बात शर्मा खुद भी कई बार मीडिया के साथ चर्चा के दौरान कह चुके हैं। खैरागढ़ सीट से जकांछ विधायक रहे देवव्रत सिंह के साथ शर्मा के बीजेपी प्रवेश की चर्चा चली, लेकिन इस बीच दिल का दौरा पड़ने की वजह से देवव्रत का निधन हो गया। इसके बाद मामला ठंडा पड़ गया।

जोगी व देवव्रत के निधन के बाद सदन में जकांछ के तीन विधायक बचे थे। इनमें धर्मजीत सिंह, डॉ. रेणु जोगी और प्रमोद शर्मा शामिल थे। इस बीच सियासी गरियारों में धर्मजीत और शर्मा के एक साथ दलबदल करने की चर्चा होने लगी। खतरें को भांपते हुए पार्टी ने धर्मजीत सिंह को निलंबित कर दिया। इससे दलबदल का मामला फिर ठंडा पड़ गया, क्‍योंकि कोई एक विधायक पाला बदलता तो दलबदल कानून के तहत उसे अयोग्‍य करार दिया जा सकता है। इससे विधायकी छीन जाती है।

इस बीच विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान ही शर्मा के भाजपा प्रवेश की चर्चा गर्म रही। उन्‍होंने पार्टी से इस्‍तीफा देने का अपना फैसला सार्वजनिक कर दिया साथ ही सत्र के दौरान उनकी लगातार बीजेपी नेताओं के साथ चर्चा होती रही। ऐसे में अटकले लगाए जाने लगे कि शर्मा बीजेपी के साथ जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार धर्मजीत के साथ ही शर्मा भी 13 अगस्‍त को बीजेपी ज्‍वाइन करने वाले थे, लेकिन एन वक्‍त पर उन्‍होंने अपना इरादा बदल लिया।

इधर, शर्मा के कांग्रेस प्रवेश को लेकर पीपीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है। इस पर पार्टी में विचार-विमर्श चल रहा है। कुछ रणनीतियां भी बन रही है। आने वाले समय में पता चल जाएगा।

पार्टी प्रवेश से पहले चाहते हैं टिकट का वादा

प्रदेश शर्मा किसी भी पार्टी में प्रवेश से पहले बलौदाबाजार सीट से टिकट का वादा चाह रहे हैं। सूत्रों के अनुसार बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही यह वादा करने को तैयार नहीं है। इसी वजह से शर्मा का मामला अटक गया है। बताया जा रहा है कि शर्मा ने पहले बीजेपी से संपर्क किया था। इसी वजह से धर्मजीत सिंह के साथ उनके भी बीजेपी ज्‍वाइन करने की खबरें चलने लगीं, लेकिन बीजेपी की तरफ से टिकट का वादा नहीं मिला, तो उन्‍होंने कांग्रेस से संपर्क किया। इसी कारण उन्‍होंने बीजेपी प्रवेश की खबरों का खंडन कर दिया। सियासी गलियारे में 13 अगस्‍त को ही जांजगीर में कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मिल्‍लकार्जुन खड़गे के मंच से उनके कांग्रेस प्रवेश की चर्चा शुरू हो गई, लेकिन टिकट का आश्‍वासन नहीं मिलने के कारण वे कांग्रेस में भी नहीं जा पाए। ऐसे में अब शर्मा न जकांछ के रहे और न ही अब तक बीजपी या कांग्रेस में से किसी के हो पाए हैं।

जाने कौन हैं प्रमोद शर्मा

सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन का परिचय:-

प्रमोद शर्मा सन 2000 में अध्यक्ष छात्रसंघ, किरोड़ीमल शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय रायगढ़ रहे। 2009 में सदस्य जनपद पंचायत बलौदाबाजार रहे। 2014 में जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार रहे। 2017-18 में जिला अध्यक्ष बलौदाबाजार, जनता कांग्रेस छतीसगढ़ रहे। 2018 में पहली बार बलौदाबाजार विधानसभा से जनता कांग्रेस छतीसगढ़ की टिकट पर विधायक चुने गए। 2019-21 में वे सदस्य पुस्तकालय समिति छतीसगढ़ विधानसभा रहे।

बलौदाबाजार विधानसभा बलौदाबाजार जिले में आता है जो कि अनारक्षित सीट है। इसे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 45 के नाम से जाना जाता है। इस विधानसभा मे कुल मतदाताओं की संख्या 257083 है। जिसमे से 195692 (78.12%) वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया। जनता कांग्रेस के प्रत्याशी प्रमोद शर्मा को 65251 ( 33.34%) वोट मिले। कांग्रेस के प्रत्याशी जनक राम वर्मा को 63122 (32.26%) वोट मिले। भाजपा प्रत्याशी टेसूलाल धुरंधर को 48808 (29.94%) वोट मिले।

  • पिता का नाम:- प्रेम लाल शर्मा
  • जन्मतिथि- 9 अक्टूबर १९७६
  • जन्मस्थान:- बलौदाबाजार जिला बलौदाबाजार- भाटापारा छतीसगढ़
  • विवाह की तिथि:- 27 नवंबर २००५
  • पत्नी का नाम- अमिता शर्मा
  • पत्नी की जन्मतिथि- 14 जून १९७९
  • संतान- 1 पुत्र, 1 पुत्री
  • शैक्षणिक योग्यता:- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, बीएससी
  • व्यवसाय- विद्युत ठेकेदार ( एक्लासकुल संपत्ति- 4 करोड़ 22 लाख 31 हजार रुपये।
  • आपराधिक मामलें- चुनाव आयोग में दिए गए शपथ पत्र के अनुसार एक आपराधिक मामला है।
  • स्थायी पता- वैष्णव कॉलोनी, बलौदाबाजार जिला बलौदाबाजार- भाटापार छतीसगढ़मोबाइल नंबर- ९८२६४२११९८
  • राजधानी रायपुर में स्थानीय पता- ए1-39, अशोका आईकॉन विधानसभा रोड़ मोवा रायपुर छतीसगढ़ ४९२००१
  • अभिरुचि- फुटबाल एवं शतरंज
  • विदेश यात्राएं- सिंगापुर, थाईलैंड, मकाऊ,नेपाल,हॉंगकॉंग।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story