Begin typing your search above and press return to search.

CG पुलिस ने लौटाई मुस्कान: एक महीने में 66 बच्चों को ढूंढकर लाई जांजगीर पुलिस, 26 टीमों ने 10 राज्यों में चलाया अभियान

सबसे ज्यादा गुम बच्चों की तलाश करने वाले थाना प्रभारियों को एसपी ने किया सम्मानित

CG पुलिस ने लौटाई मुस्कान: एक महीने में 66 बच्चों को ढूंढकर लाई जांजगीर पुलिस, 26 टीमों ने 10 राज्यों में चलाया अभियान
X
By NPG News

जांजगीर, 31 मई 2022। पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत 66 बच्चों की तलाश की है। ये बच्चे कई सौ किलोमीटर दूर जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और तेलंगाना से बरामद किए गए हैं। सबसे ज्यादा 7 बच्चे कश्मीर में मिले हैं। एसपी विजय अग्रवाल ने सबसे ज्यादा बच्चों को ढूंढकर लाने वाले थाना प्रभारियों को पुरस्कृत किया है।

घर से गायब बच्चों की तलाश के लिए एसपी विजय अग्रवाल ने 26 टीमें बनाई थीं। इन टीमों का नेतृत्व एसआई या एएसआई कर रहे थे। हर टीम में एक हेड कांस्टेबल और एक-एक महिला व पुरुष आरक्षक थे। इस तरह करीब 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने एक मई से अभियान की शुरुआत की। 30 मई तक पुलिस टीमों ने अलग-अलग राज्यों में जाकर 66 बच्चों को बरामद किया।

एसपी ने बताया कि थाना जांजगीर द्वारा 08, हसौद 01, मुलमुला 03, मालखरौदा 03, जैजैपुर 04, सारागांव 01, नगरदा 01, बाराद्वार 04, अकलतरा 04, बलौदा 05, फगुरम 01, शिवरीनारायण 03, नवागढ़ 07, चौकी नैला 01, चौकी पंतोरा 01, सक्ती 08, चांपा 01, पामगढ़ 05, डभरा 04, बम्हनीडीह 01 सहित कुल 66 अपहृत बालिका/बालिकाओं को बरामद किया गया।

सबसे ज्यादा बच्चे जांजगीर, सक्ती और नवागढ़ थाने की टीमों ने बरामद किए। इन थाना प्रभारियों को एसपी ने प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

Next Story