CG Police: पुलिस कंट्रोल रुम का ये हाल! छत्तीसगढ़ के 33 में से 15 जिलों के कंट्रोल रुम का टेलीफोन दो-दो साल से बंद, ऐसे हुआ खुलासा...
CG Police: छत्तीसगढ़ पुलिस का कामकाज कैसे चल रहा है, इससे आप समझ सकते हैं कि सूबे के लगभग आधे जिलों के पुलिस कंट्रोल नंबर के टेलीफोन कई-कई साल से बंद है। पीएचक्यू ने जब चेक किया तो इसका खुलासा हुआ।
CG Police: रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। राज्य में आधे से अधिक जिलों के पुलिस कंट्रोल रुम का टेलीफोन नंबर कई-कई सा से खराब पड़े हैं। लोग 100 डॉयल करते हैं तो फोन लगता नहीं क्योंकि उस नंबर का अस्तित्व समाप्त हो गया है।
ऐसे हुआ खुलासा
डीजीपी अशोक जुनेजा ने 14 नवंबर को पुलिस अधीक्षकों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी। चूकि बैठक अचानक आयोजित की गई इसलिए सभी पुलिस अधीक्षकों को इसकी सूचना भेजनी थी। खुफिया विभाग ने इसके लिए सभी जिलों के पुलिस कंट्रोल रुम का नंबर खटखटाया। पुलिस कंट्रोल रुम के जरिये मैसेज करने का मतलब यह था कि मालूम हो जाए कि फोन को प्रॉपर अटेंड किया जा रहा या नहीं।
15 से अधिक कंट्रोल रुम के नंबर बंद
पुलिस कंट्रोल रुम के नंबर कॉल करने पर 15 से अधिक जिलों के नंबर बंद बताए गए। बाकी जिलों में नंबर लगा भी तो एक कॉल पर नहीं। कई-कई घंटी जाने के बाद फोन रिसीव हुआ। पुलिस कंट्रोल रुम जैसे जगह का टेलीफोन बंद होने के बारे में पीएचक्यू के अधिकारियों ने पता लगाया तो मालूम हुआ कि आज से नहीं बल्कि दो-दो, तीन-तीन साल से नंबर बंद है। कई जगह नीचे के अधिकारियों ने अपने एसपी को भी सूचना देना मुनासिब नहीं समझा।
इन जिलों में का नंबर बंद
पीएचक्यू के सूत्रों की मानें तो 15 से अधिक जिलों के पुलिस कंट्रोल रुम के नंबर बंद हैं। इनमें मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, जांजगीर, खैरागढ़-गंडई, कबीरधाम, बेमेतरा जैसे जिले शामिल हैं।
डीजीपी नाराज
एसपी की इमरजेंसी बैठक में डीजीपी अशोक जुनेजा इस पर भी नाराज हुए कि पुलिस कंट्रोल रुम का फोन ही काम नहीं करेगा तो लोग कंप्लेन कहां करेंगे। जिन जिलों के कंट्रोल रुम के नंबर बंद है, वहां के एसपी को कहा गया है कि तुरंत टेलीफोन चालू करवाएं।