Begin typing your search above and press return to search.

CG-पीएम मोदी की सुरक्षा में एक ADG, 20 IPS, चार दर्जन ASP-DSP सहित 2000 जवान रहेंगे तैनात... चप्पे-चप्पे पर चेकिंग

CG-पीएम मोदी की सुरक्षा में एक ADG, 20 IPS, चार दर्जन ASP-DSP सहित 2000 जवान रहेंगे तैनात... चप्पे-चप्पे पर चेकिंग
X
By Sandeep Kumar Kadukar

रायपुर। सात जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर आ रहे है। यहां पर होने वाले कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही राजधानी के साइंस मैदान में पीएम मोदी एक बड़ी सभा भी होगी। बीजेपी की तरफ से इस सभा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।

मोदी के कार्यक्रम से पहले गृहमंत्री अमित शाह पांच जुलाई (आज) शाम तक राजधानी आएंगे और नेताओं से तैयारियां को लेकर चर्चा करेंगे। अनुमान लगाया जा रहा हैं कि डे़ढ लाख से दो लाख कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। इसे लेकर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। वीवीआईपी सुरक्षा के प्रभारी एडीजी प्रदीप गुप्ता भी लगातार पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग ले रहे हैं।

रायपुर में पीएम के कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर एडीजी प्रदीप गुप्ता के नेतत्व में 20 आईपीएस, चार दर्जन राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सहित 2 हजार जवान तैनात रहेंगे। क्राइम ब्रांच के जवान भी सिविल ड्रेस में ड्यूटी करते नजर आएंगे। क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम बनाई गई है, जो सिविल ड्रेस में प्रमुख बाजारों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात रहेगी। संदिग्धों और अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर टीम नजर रखेगी। इस दौरान कोई घटना होती है, तो तत्काल मौके पर पहुंचकर एक्शन लेगी।

इधर, पीएम के आगमन से पहले ही राजधानी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एहतियातन के तौर पर चौक-चौराहे, सड़क, मुख्य मार्ग, हाइवे सहित बस सटैंड और रेलवे स्टेशनों में भी जांच की जा रही है। साथ ही होटलों में ठहरने वालों से लगातार पूछताछ कर उन पर नजर रखी जा रही है।

बता दें कि, सीएम भूपेश ने पीएम के कार्यक्रम को लेकर मंगलवार की शाम हाई लेवल बैठक रखी थी। बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा व एसीएस सुब्रत साहू, SSP प्रशांत अग्रवाल सहित अन्‍य उच्‍च अधिकारी मौजूद थे।

Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story