Begin typing your search above and press return to search.

CG ऑनलाइन सटोरियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फुटबॉल, लूडो, पोखर गेम में सट्टा खिलाने वाले 28 पकड़ाए, सबसे ज्यादा आरोपी दुर्ग जिले के...

CG ऑनलाइन सटोरियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फुटबॉल, लूडो, पोखर गेम में सट्टा खिलाने वाले 28 पकड़ाए, सबसे ज्यादा आरोपी दुर्ग जिले के...
X
By NPG News

रायपुर। राजधानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फुटबॉल, लूडो और पोकर जैसे ऑनलाइन सट्टे का भंडाफोड़ किया है। साथ ही पुलिस ने गेमों का संचालन करने वाले 28 आरोपियों को भी रंगे हाथों पकड़ा है। गिरफ्त में आये आरोपियों में दुर्ग भिलाई, झारखंड, टिटलागढ़ और छिंदवाड़ा के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 97 एटीएम कार्ड जब्त कर 40 लाख रुपये को फ्रिज करवाया है। आज इस पूरे मामले का खुलासा कर इसकी जानकारी एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और शहर एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने मीडिया को दी।

दरअसल, 5 अक्टूबर को एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट टीम को सूचना मिली कि थाना मंदिर हसौद रावणभाठा पास 2 व्यक्ति महोदव क्रिकेट सट्टा का आईडी बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है। इस जानकारी के बाद शहर ASP अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम, साईबर यूनिट व थाना प्रभारी मंदिर हसौद को सटोरियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। साईबर यूनिट और थाना मंदिर हसौद की संयुक्त टीम मुखबीर के द्वारा बताये स्थान दोनों युवकों को पकड़ा गया।

पूछताछ में अपना नाम रवि चैहान, प्रकाश कुमार निवासी दुर्ग का बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके मोबाईल फोन को चेक करने पर मोबाइल में महादेव एप्लीकेशन का आईडी मिला। कड़ाई से पूछताछ पर दोनों ने मध्य-प्रदेश के छिंदवाड़ा से 6 व्यक्तियों द्वारा महादेव ऑनलाइन सट्टा एप्लीकेशन का आईडी बनाकर बिक्री करने की बात कही। इसके बाद एक टीम मध्य-प्रदेश के छिंदवाड़ा रवाना होकर समर्थ रेसीडेंसी से 6 सटोरियों गुलाम अगुलेश, मो. शहबाज, प्रकाश कुमार, मनजीत सिंह, संजय सिंह एवं अजय कुमार को पकड़ा गया।

दूसरी कर्रवाई आरंग थाना इलाके की है। 5 अक्टूबर को थाना आरंग क्षेत्र के ब्लाॅक कालोनी से महादेव आॅन लाईन एप से सट्टा संचालित करते चंदखुरी दुर्ग निवासी चन्द्रशेखर साहू को पकड़ा गया। पूछताछ में बताया गया कि वह उडीसा के टिटलागढ़ से कुछ व्यक्तियों द्वारा महोदव एप में लाईन लेकर सट्टा संचालित कर रहा है। इस पर सायबर टीम के सदस्यों ने टिटलागढ़ उड़ीसा रवाना होकर जैन हाईट्स में महादेव एप से ऑनलाइन सट्टा संचालित करते 6 सटोरियों शुभम चंद्राकर, विवेक मिश्रा, मनीष चंद्राकर, धनराज चंद्राकर, नितिश चंद्राकर एवं सागर विश्वकर्मा को पकड़ा गया। प्रकरण में दो आरोपी आर्यन जैन एवं अनुराग मिश्रा निवासी भिलाई जिला दुर्ग फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

तीसरी बड़ी अभनपुर क्षेत्र की है। 5 अक्टूबर को थाना अभनपुर के नया बस स्टैण्ड में महादेव ऑनलाइन एप से सट्टा संचालित करते दुर्ग निवासी देवा श्रीकांत चन्द्राकर को पकड़ा गया। पूछताछ में बताये कि वह उडीसा के झारसुगुड़ा से कुछ व्यक्तियों द्वारा महोदव एप में लाईन लेकर सट्टा संचालित कर रहा है। टीम के सदस्यों द्वारा झारसुगुड़ा उड़ीसा रवाना होकर 7 सटोरियों सोमेश चंद्राकर, डिलेश्वर चंद्राकर, वासु चंद्राकर उर्फ विकास, सचिन देशमुख, विकास बेलचंदन, ओमप्रकाश चंद्राकर एवं आकाश चंद्राकर को पकड़ा गया। प्रकरण में एक आरोपी खिलेश वर्मा निवासी भिलाई दुर्ग फरार है जिसकी की जा रही है।

चौथी बड़ी कार्रवाई आमानाका क्षेत्र की है। 5 अक्टूबर को थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत महोबा बाजार ओव्हर ब्रीज के नीचे महादेव ऑनलाइन एप से सट्टा संचालित करते दुर्ग निवासी प्रीतम अग्रवाल को पकड़ा गया जिसके द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह दुर्ग से कुछ व्यक्तियों द्वारा महोदव एप में लाईन लेकर सट्टा संचालित कर रहा है। टीम के सदस्यों द्वारा दुर्ग रवाना होकर दुर्ग के शीतला मंदिर के पास महादेव एप से आॅन लाईन सट्टा संचालित करते 4 सटोरियों शेर खान, मनजीत सिंह उर्फ बंटी, याज्ञवेन्द्र सिंह एवं नियाज अहमद को पकड़ा गया। जो अपने मोबाईल फोन एवं लैपटाॅप में आॅन लाईन महादेव सट्टा संचालित करने के साथ ही आई डी बनाकर बिक्री कर रहे थे।

सटोरियों के कब्जे से लैपटाॅप - 24, मोबाईल - 75, राउटर - 04, राउटर पावर केबल - 02, एक्सटेंशन बाॅक्स - 06, मोबाईल चार्जर - 21, लैपटाॅप चार्जर - 17, सट्टा पट्टी हिसाब का काॅपी - 12, नगदी रकम - 9860/- रूपये, एटीएम कार्ड - 97, आधार कार्ड - 06, पेन कार्ड - 05, वोटर आई डी कार्ड - 01, किसान कार्ड - 01, माउस - 02, चेक बुक - 03, बैंक पासबुक - 02, पावर बैंक - 02, कैल्क्यूलेटर -02, ड्रायविंग लायसेंस - 02, बजाज फायनेंस कार्ड - 01, हेड फोन - 01 एवं सिम कार्ड - 70 नग जप्त किया गया है।

थाना मंदिर हसौद के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी रवि चैहान घासीदास नगर थाना जामुल जिला दुर्ग, प्रकाश कुमार 26 साल निवासी संतोषी पारा थाना मोहन दुर्ग, गुलाम अगुलेश 25 साल ए.सी.सी. चौक भिलाई, मो. शहबाज 22 साल बिहार, प्रकाश कुमार 28 साल छपरा बिहार, मनजीत सिंह 19 साल वैशाली नगर भिलाई, संजय सिंह 29 साल निवासी कोहरा मारिया मुजौना बिहार, अजय कुमार उत्तर प्रदेश।

थाना आरंग के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी, चंद्रशेखर साहू 28 साल बस स्टैण्ड के पास चंदखुरी दुर्ग, शुभम चंद्राकर 24 साल निवासी चंदखुरी दुर्ग, विवेक मिश्रा 21 साल टिटलागढ़ ओड़िसा, मनीष चंद्राकर 26 दुर्ग, धनराज चंद्राकर 22 साल दुर्ग, नितिश चंद्राकर 22 साल दुर्ग, सागर विश्वकर्मा 23 साल अण्डा दुर्ग शामिल है।

थाना अभनपुर के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी, देवा श्रीकांत चंद्राकर 28 पुलगांव जिला दुर्ग, सोमेश चंद्राकर 21 साल बालोद, डिलेश्वर चंद्राकर 21 साल पुलगांव दुर्ग, वासु चंद्राकर पुलगांव दुर्ग, सचिन देशमुख 21 साल पुलगांव जिला दुर्ग, विकास बेलचंदन 43 साल अण्डा जिला दुर्ग, ओमप्रकाश चंद्राकर 31 साल पुलगांव जिला दुर्ग, आकाश चंद्राकर 26 साल पुलगांव जिला दुर्ग,

थाना आमानाका के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी, प्रीतम अग्रवाल 45 साल थाना डी.डी.नगर रायपुर, शेरखान 38 साल छावनी दुर्ग, मनजीत सिंह 40 साल थाना छावनी दुर्ग, याज्ञवेन्द्र सिंह 42 साल थाना खुर्सीपार दुर्ग, नियाज अहमद 38 साल पावर हाउस दुर्ग।

Next Story