Begin typing your search above and press return to search.

वाटसन, डंक और हॉग ने छुड़ाए छक्के: इंग्लैंड ने दिया 160 रनों का लक्ष्य... ऑस्ट्रेलिया ने 38 गेंद रहते बना लिए 164 रन... 6 विकेट से जीत

वाटसन, डंक और हॉग ने छुड़ाए छक्के: इंग्लैंड ने दिया 160 रनों का लक्ष्य... ऑस्ट्रेलिया ने 38 गेंद रहते बना लिए 164 रन... 6 विकेट से जीत
X
By NPG News

रायपुर। रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 13.4 ओवर में 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली। Nathal Reardon ने नाबाद 17 रन बनाए और 2 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।


इंग्लैंड लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से फिल मस्टर्ड और डेरेन मैडी ने 34-34 रनों का योगदान दिया। Dimitri ने 19 और रिकी क्लार्क ने 16 रन बनाए। क्रिस स्कॉफील्ड 9 और जेम्स 10 रन पर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से Nathan और Jason ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, ब्रेट ली सिर्फ एक विकेट ही चटका पाए।


ऑस्ट्रेलिया के लिए यह ज्यादा बड़ा लक्ष्य नहीं था, लेकिन शेन वाटसन 47, बेन डंक 42 और ब्रैड हॉग के 33 रनों से ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने 38 गेंदें रहते ही मैच जीत लिया। बेन ने चार छक्के और तीन चौके लगाए। वाटसन ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। हॉग ने 3 छक्के और 2 चौके लगाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने मैच अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड की टीम से स्टीफन ने शानदार 3 विकेट लिए।


दर्शकों ने खूब किया एंजॉय

लंबे समय बाद राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच का आयोजन हो रहा है। इस वजह से दर्शकों में काफी उत्साह दिखा। इंडिया के मैच में दर्शकों की संख्या बढ़ने के आसार हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बुधवार को मैच देखने जाएंगे।


हर चौके छक्के और विकेट पर दर्शक कुछ इस तरह खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते रहे।


आज का पहला मैच श्रीलंका और बंगलादेश लीजेंड्स के बीच खेला गया। इसमें श्रीलंका लीजेंड्स की जीत हुई।


ब्रेट ली को एक विकेट पर ही संतोष करना पड़ा।


इंग्लैंड लीजेंड्स ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए।


इंग्लैंड के बॉलर्स भी ऑस्ट्रेलिया की बढ़त रोक नहीं सके।


ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने कुछ ओवर में ही मैच का रुख बता दिया।

Next Story