Begin typing your search above and press return to search.

Vidhansabha News : एक बाइक में 10 पेटी शराब की तस्करी पर सदन गर्म, सत्ता पक्ष के विधायक ने आबकारी मंत्री को घेरा

Vidhansabha News : एक बाइक में 10 पेटी शराब की तस्करी पर सदन गर्म, सत्ता पक्ष के विधायक ने आबकारी मंत्री को घेरा
X
By NPG News

रायपुर। एक बाइक में 10 पेटी शराब की तस्करी के मामले में विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष की विधायक छन्नी साहू ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा से सवाल-जवाब किया। लखमा ने जांच कराने की बात कही। इसके बाद विपक्ष के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया।

कांग्रेस विधायक छन्नी साहू ने प्रश्नकाल के दौरान एक घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि एक युवा के खिलाफ अवैध शराब तस्करी का केस बनाया गया। इसमें आबकारी विभाग की ओर से जो जवाब आया है, उसमें लिखा है कि एक बाइक में 10 पेटी शराब लेकर जा रहे थे। इस पर मंत्री ने स्वीकार किया कि एक बाइक में तीन पेटी शराब लेकर जा सकते हैं। 10 पेटी की जांच कराएंगे। इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पूरे प्रदेशभर में यह खेल चल रहा है। जान-बूझकर फंसाया जा रहा है। विधायक ने जिस मुद्दे को उठाया, उसमें पीड़ित का भविष्य बर्बाद हो गया। इसमें विभाग मुआवजा देगा क्या? हालांकि हंगामे के बीच प्रश्नकाल समाप्त हो गया।

Next Story