CG News: वन विभाग पर हमला, अतिक्रमणकारियों ने लाठी-डंडे से पीटा, कर्मचारियों को बंधक बनाए, गाड़ियों में भी तोड़फोड़
रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में वन विभाग पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने वनकर्मियों को दौड़ा_दौड़ा कर लाठी-डंडे से उनकी पिटाई कर दी। साथ ही वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि कुछ वनकर्मियों को अतिक्रमणकारियों ने बंधक भी बना लिया।
जानकारी के मुताबिक, गरियाबंध वन विभाग को टाइगर रिजर्व के ग्राम इचरादी गांव के अभ्यारण में अतिक्रमण की सूचना मिली थी। सूचना के बाद वन विभाग की टीम 26 मई को 65 से ज्यादा घरों पर बुलडोजर चलाकर वन क्षेत्र को खाली कराया गया था। कार्रवाई के बाद इन कब्जाधारियों ने फिर से उसी क्षेत्र में कब्जा कर लिया।
विभाग की टीम आज जब खाली कराने पहुंची तो कब्जाधारियों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। घटना में कुछ कर्मचारियों को चोट लगने की जानकारी मिली है। पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई है। फिलहाल अतिक्रमणकारियों को हटाने का काम जारी है।