अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बदलाव की खबरों पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि जब वर्तमान टीम अच्छा काम कर रही है तो बदलाव का क्या औचित्य है? मीडिया से बातचीत में सिंहदेव ने कहा कि उन्हें भी मीडिया से बदलाव के बारे में सुनने को मिला है. देखिए वीडियो...
सिंहदेव ने कहा, 'मेरे को तो बदलाव के संबंध में बिल्कुल आइडिया नहीं है. मैंने वीडियो में देखा कि शैलजा जी खड़ी हैं, मोहन मरकाम खड़े हैं और लोग भी खड़े हैं. मैं समझ नहीं पाया कि क्या है. हाईकमान के ऊपर है कि चुनाव की क्या स्थिति को किस तरह आंक रहे हैं. पार्टी के हित में बेस्ट क्या होगा. कई लोगों का विचार होगा कि अब चेंज नहीं होना चाहिए. कई लोगों का विचार होगा कि चेंज करके देखो कहीं उससे और अच्छा हो सकता है.
मैंने कुछ सीनियर मंत्रियों को यह कहते सुना कि इस बार 75 पार जा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में बदलाव का औचित्य समझ नहीं आता. अगर हम टाइट हैं कि हार जीत का संघर्ष चल रहा है तो बदलाव की बात समझ में आती है, लेकिन जब 75 पार की बात हो रही है तो फिर सब बढ़िया है. जो टीम अच्छा काम कर रही है, उसे बदलना क्यों? 75 सीट बड़ा टार्गेट है. मंत्रिमंडल में फेरबदल की बातें सुनने में आ रही हैं, लेकिन इसकी मुझे जानकारी नहीं है.'