CG News-तनु हत्याकांड एक्सक्लुसिव: मॉल में देखी फिल्म, एक कॉल बना हत्या की वजह...उड़ीसा ले जाकर जंगल मे मारी तीन गोली, फिर...

रायपुर। पुलिस तनु हत्याकांड के खुलासे के करीब पहुंच गई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सचिन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोलकाता भागते समय समलेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा गया।
पुलिस के प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है, आरोपी ने लव ट्रैंगल के संदेह में अपनी दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पेट्रोल छिड़कर शव को आग लगा दिया।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी सचिन 19 नवम्बर को बलांगीर से रायपुर आया था। यहां पर तनु कुर्रे के साथ मैग्नेटों मॉल में फिल्म देखी। इसके बाद दोनों जब बाहर निकल रहे थे, उस दौरान तनु के मोबाइल पर एक अन्य युवक का कॉल आया। कॉल युवती के पहचान वाले बिलासपुर निवासी एक युवक का था। तनु के मोबाइल पर अन्य युवक का काल देख सचिन गुस्से में आ गया। इसके बाद आरोपी ने उस युवक के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि तनु का बिलासपुर के रहने वाले युवक से भी मिलना जुलना है। इस बात से आरोपी काफी गुस्से में था और 21 नवम्बर को तनु को अपने साथ शादी करने का वादा कर बलांगीर ले गया। वहां तुराइकेला के जंगल मे फिर से दूसरे प्रेमी को लेकर विवाद हुआ। इतने में सचिन ने गुस्से में युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। बताते हैं, आरोपी ने तनु को तीन गोली मारी। हत्या के बाद पकड़े जाने के डर से आरोपी ने पेट्रोल डालकर शव को जला दिया और फिर फरार हो गया।
जंगल मे मिली अधजली लाश
एनपीजी के पास युवती की अधजली शव की फ़ोटो है। लेकिन फोटों को प्रकाशित नहीं कर सकते। क्योंकि फ़ोटो को देखकर आप विचलित हो सकते है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया, 23 नवम्बर को जब युवती का शव जंगल मे ग्रामीणों ने देखा तो इसकी जानकारी बलांगीर पुलिस को दी। पुलिस ने युवती की शिनाख्त के बाद रायपुर पुलिस से मदद ली और आरोपी की तलाश शुरू की।
कोलकाता भागने की फिराक में था आरोपी
इधर परिजनों ने तनु से बात नहीं होने पर इसकी शिकायत पंडरी मोवा थाने में 21 नवंबर को दर्ज कराई थी। रायपुर पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया और ओडिशा में युवती व आरोपी सचिन अग्रवाल के बारे में इनपुट मिलने के बाद एक टीम भेजकर आरोपी की खोजबीन की गई। ओडिशा पुलिस के सहयोग से आज सुबह 11 बजे आरोपी को समलेश्वरी एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ट्रेन से कोलकाता भागने की फिराक में था। रायपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ओडिशा पुलिस को सौंप दिया है। फिलहाल इस मामले में एनपीजी ने जब बलांगीर एसपी नितिन कुसलकर दगड़ू से चर्चा की तो उन्होंने आरोपी के गिरफ्तारी की बात कबूल करते हुए जल्द ही इस मामले में खुलासे की बात कही है।
छत्तीसगढ़ की तनु की ओडिशा में हत्या: आरोपी ने हत्या कर शव को जंगल मे जलाया, कारोबारी दोस्त के साथ मृतिका गई थी ओडिशा...
रायपुर। रायपुर के एक्सिस बैंक में काम करने वाली युवती की ओडिशा बलांगीर में हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी ने युवती को जंगल मे लेजाकर जला दिया। इस मामले में मोवा थाने में युवती के परिजनों ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फिलहाल इस मामले में ओडिशा पुलिस मृतिका के आरोपी दोस्त की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, कोरबा निवासी तनु कुर्रे 26 वर्ष कुछ साल पहले रायपुर आई थी। यहां पर शंकर नगर के पीजी में रहकर मोवा स्थित एक्सिस बैंक में जॉब कर रही थी। इस दौरान 2019 में उसकी मुलाकात बैंक में आने वाले बलांगीर निवासी कारोबारी सचिन अग्रवाल से हुई थी। धीरे धीरे दोनों में दोस्ती हुई और फिर एक दूसरे को जानने लगे। तीन साल तक दोनों में मिलना जुलना रहा। इसकी जानकारी मृतिका ने कोरबा निवासी अपने परिजनों को भी दी थी। सचिन जब भी टाइम मिलता वो अपने कारोबार के सिलसिले में रायपुर आता और तनु से मुलाकात जरूर करता था।
बताया जा रहा है, 19 नवम्बर को भी सचिन रायपुर आया और अपने परिजनों से मिलाने के नाम पर तनु को अपने साथ बलांगीर ले गया। इधर तनु के परिजन 21 नवम्बर को कॉल किये तो उसका फोन बंद आया। इसके बाद परिजन उसी दिन कोरबा से रायपुर आये। यहां पर उसके शंकर नगर किराये के मकान पर खोजबीन की। काफी खोजबीन और पता तलाशी के बाद भी जब युवती का कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने इसकी शिकायत 22 नवम्बर को मोवा थाने में दर्ज कराई। 24 नवम्बर को ओडिशा पुलिस को बलांगीर जिले के तुरइकेला के जंगल मे एक अज्ञात युवती की अधजली लाश मिली। ओडिशा पुलिस की खोजबीन में पता चला कि मृतिका युवती रायपुर की रहने वाली है और 21 नवंबर को उसके गुमसुदगी की रिपोर्ट मोवा थाने में दर्ज कराई गई है। ओडिशा पुलिस में रायपुर पुलिस से संपर्क कर युवती की जानकारी मांगी और इसकी सूचना मृतिका के परिजनों को दी।
मृतिका के परिजन 30 नवम्बर को रायपुर से बलांगीर के लिए निकले हुए है। वहीं ओडिशा पुलिस युवती के दोस्त सचिन अग्रवाल की तलाश में जुट गई है। सचिन की गिरफ्तारी के बाद ही इस पूरे मामले में पता चल पाएगा कि युवती की हत्या किन परिस्थितियों में हुई है।
