CG News: न्यायधानी में थाने के पास कार वाले की ऐसी गुंडागर्दी...लाठी निकाल निर्ममतापूर्व पिटने लगा बाइक सवार को, देखिए वीडियो

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी यानी बिलासपुर के गोलबाजार में राखी की खरीददारी करने निकले परिवार के साथ गुंडागर्दी करने वाले युवक का वीडियो देखकर आप भी हिल जाएंगे। कार के ड्राइविंग सीट पर बैठा युवक मामूली सी बात पर बाइक सवार को लाठी निकालकर जानवरों की तरह पीट रहा है। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद शहर में इसके खिलाफ जम कर प्रतिक्रिया हुई। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भी इसको लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। हालांकि, पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पता चला है, अब से थोड़ी देर पहले आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
11 अगस्त को राखी से एक दिन पहले 10 अगस्त की शाम एक परिवार खरीददारी करने निकला था। मूलतः करगीकला डंगनियापारा थाना कोटा निवासी युवक रविदास बिलासपुर के लिंगियाडीह में रह कर बीएसएनएल कार्यालय में ड्राइवरी का काम करता है। वह दस अगस्त की शाम मोटरसाइकिल में अपनी पत्नी अनिता को लेकर दूसरे दिन राखी त्यौहार के मद्देनजर खरीदी करने गोलबाजार गया था। गोलबाजार किशन चौक के पास पहुँचे तो वहां ट्रैफिक जाम था। उसी दौरान सामने से आ रही एक कार के चालक ने कार को ठोकर मारने का आरोप लगा पहले कार का शीशा उतार कर रविदास को मारा। फिर कार से डंडा निकालकर रविदास के साथ मारपीट जानवरों की तरह मारा। इस दौरान रविदास की पत्नी कार चालक के सामने गिड़गिड़ाती रही पर कार चालक नही पसीजा और उनसे भी दुर्व्यवहार व धक्का मुक़्क़ी कर रविदास को जमीन पर पटक कर लातों से पिटाई कर दी। इस दौरान आस पास के लोग व एक युवती भी रविदास की पत्नी के साथ बीचबचाव की कोशिश कर रही थी। रविदास भी भाग कर बचने की कोशिश कर रहा था पर आरोपी लगातार उसे पकड़ कर आधे घण्टे तक मारपीट करता रहा। देखिए वीडियो...
बिलासपुर: न्यायधानी में थाने के पास कार वाले की ऐसी गुंडागर्दी...लाठी निकाल निर्ममतापूर्व पिटने लगा बाइक सवार को, देखिए वीडियो pic.twitter.com/EXEODxqAP6
— NPG.News (@newpowergame) August 13, 2022
पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में भी रिकार्ड हो गई थी। मारपीट के बाद रविदास ने कोतवाली थाने पहुँच कर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगो का गुस्सा भड़क गया। कोतवाली थाने से चंद कदम दूर त्यौहारी सीजन में इस तरह की गुंडागर्दी के खिलाफ व्यापक प्रतिक्रिया शहर में देखने को मिली। एसएसपी पारुल माथुर तक भी यह वीडियो पहुँचा। उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिये। जिसके बाद पुलिस ने वीडियो में दिख रहे आरोपी की शिनाख्त कर छापेमारी शुरू कर दी। पता चला कि घटना दिनांक से ही आरोपी सोशल मीडिया में वायरल अपनी मारपीट करते हुए वीडियो देख कर घर नही आया था। आज दोपहर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम अब्बास सैफी पिता जुजर सैफी निवासी खपरगंज है। 22 वर्षीय अब्बास घर का इकलौता लड़का हैं। उसके पिता की खपरगंज में सैफी ट्रेडर्स नाम से किराने की दुकान है और अब्बास सैफी फिलहाल कोई काम नही करता।
