Begin typing your search above and press return to search.

CG Shikshako Ke Tabadale Me Badi Gadbadi: CG शिक्षकों तबादले में बड़ी गड़बड़ी: 440 शिक्षकों को लगेगा जोरदार झटका, ट्रांसफर निरस्त किए जाएंगे... इनमें 160 से ज्यादा रिलीव...

CG शिक्षकों तबादले में बड़ी गड़बड़ी: 440 शिक्षकों को लगेगा जोरदार झटका, ट्रांसफर निरस्त किए जाएंगे... इनमें 160 से ज्यादा रिलीव...

CG Shikshako Ke Tabadale Me Badi Gadbadi: CG शिक्षकों तबादले में बड़ी गड़बड़ी: 440 शिक्षकों को लगेगा जोरदार झटका, ट्रांसफर निरस्त किए जाएंगे... इनमें 160 से ज्यादा रिलीव...
X
By Gopal Rao

CG Shikshako Ke Tabadale Me Badi Gadbadi : रायपुर. छत्तीसगढ़ में पिछले साल 30 सितंबर को हुए ट्रांसफर से स्कूल शिक्षा विभाग में अब तक खलबली मची हुई है. दरअसल पूरे ट्रांसफर में इतनी ज्यादा गड़बड़ी हुई है कि विभाग अभी तक इससे उबर नहीं पा रहा है. सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने न्यायालय में याचिकाएं लगाई थी और अब ऐसे ही मामलों में लोक शिक्षण संचालक ने सभी जॉइंट डायरेक्टर को पत्र लिखकर नियम विरुद्ध ट्रांसफर हुए शिक्षकों की सूची सौंपी है. उन्हें अवलोकन कर प्रस्ताव तैयार कर पूरी गोपनीयता से शुक्रवार तीन बजे तक डीपीआई कार्यालय को प्रस्ताव सौंपने का निर्देश जारी किया है.


जो ट्रांसफर हुए हैं उसमें 172 स्कूल एकल शिक्षकीय हो गए हैं तो 19 स्कूल शिक्षक विहीन हो गए हैं. ऐसे ही टी से ई संवर्ग में भी ट्रांसफर का मामला है. नियम विरुद्ध हुए यह सभी ट्रांसफर अब किसी भी पल निरस्त हो सकते हैं. देखें शिक्षकों की पूरी सूची...

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story