CG NEWS: शिक्षक पात्रता परीक्षा का मॉडल आंसर घोषित, 11 अक्टूबर तक तीन माध्यमों से होगी दावा आपत्ति
रायपुर । शिक्षक पात्रता परीक्षा का मॉडल आंसर जारी कर दिया गया है। मॉडल आंसर में किसी किस्म की दावा आपत्ति होने पर परीक्षार्थी 11 अक्टूबर तक दावा आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।
ज्ञातव्य है कि व्यापम द्वारा 18 सितंबर को शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया था। परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नों की हुई थी। आज परीक्षा का मॉडल आंसर जारी किया गया गया। जिसे vypam. cgstate.gov.in पर अभ्यर्थी देख सकते हैं। व किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति होने पर 11 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक व्यापम कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर या डाक के माध्यम से पत्र प्रेषित कर या ऑनलाइन साइट में जाकर सप्रमाण आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।
पोर्टल पर दावा आपत्ति हेतु अभ्यर्थी को अपना जन्म तिथि व पंजीयन क्रमांक डालकर लॉगइन करना होगा। साइट पर दावा आपत्ति की प्रक्रिया का वर्णन किया गया है। साथ ही यह भी स्प्ष्ट किया गया है कि बिना प्रमाण के की गई दावा आपत्ति मान्य नही की जायेगी। साथ ही अलग अलग प्रश्नों हेतु अलग अलग दावा आपत्ति करने की सलाह दी गयी हैं।