Begin typing your search above and press return to search.

CG News-शिक्षक सस्पेंड: शिक्षा अधिकारी ने त्रैमासिक परीक्षा रद्द करने का व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा आदेश, शिक्षक ने लिखा अपशब्द, हुए निलंबित

CG News-शिक्षक सस्पेंड: शिक्षा अधिकारी ने त्रैमासिक परीक्षा रद्द करने का व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा आदेश, शिक्षक ने लिखा अपशब्द, हुए निलंबित
X

shikshak news

By NPG News

बलौदाबाजार- भाटापारा । जिला शिक्षा अधिकारी ने त्रैमासिक परीक्षा रद्द करने का व्हाट्सएप ग्रुप में आदेश प्रसारित किया। जिस पर शिक्षक के द्वारा अमर्यादित टिप्पणी कर डाली। अब सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

हाल ही में पेपर लीक की घटना के चलते त्रैमासिक परीक्षा रद्द कर दी गई थी। जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव ने 1 लीं से 8 वीं कक्षा तथा 9 वीं से 12 वीं कक्षा तक के परीक्षा रद्द करने का आदेश 25 सितंबर जारी किया था। उक्त आदेश को शिक्षा विभाग के विभागीय व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से प्रेषित किया गया था। उक्त आदेश के प्रसारित करने के बाद विकास खंड बिलाईगढ़ अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला करमंदी में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ झब्बू लाल साहू ने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया। देखिए आदेश...


सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत व्यवहार करने पर बीईओ बिलाईगढ़ के द्वारा इसकी जांच कर प्रतिवेदन बना कल 26 सितंबर को ड़ीईओ को सौपा। जिसके तत्काल बाद सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय बिलाईगढ़ नियत किया गया है।

Next Story