Begin typing your search above and press return to search.

संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर अभूतपूर्व हंगामा, स्पीकर ने तीन बार खड़े होकर शांत कराने की कोशिश की, फिर भी नहीं माने

Chhattisgarh Vidhabsabha Session 2025: प्रधानमंत्री आवास को लेकर सदन
X

Chhattisgarh Vidhabsabha Session 2025

By NPG News

रायपुर। संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के मामले में मंगलवार को सदन में जोरदार हंगामा हुआ। भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि आने वाले बजट या अनुपूरक बजट में समाहित करने की कोशिश की जाएगी। इसे लेकर भाजपा के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया। सत्ता पक्ष के विधायक भी खड़े हो गए। उन्हें शांत कराने के लिए स्पीकर डॉ. चरण दास महंत को आसंदी से तीन बार खड़े होना पड़ा।

शिवरतन शर्मा ने कहा कि 17611 अनियमित और संविदा कर्मचारियों के परिवार का मामला है। इस पर जवाब आना चाहिए। उन्होंने नियमित करने के लिए समय सीमा पूछी। मंत्री ने कहा कि घोषणा पत्र में प्रावधान किया गया था। इसके आधार पर सभी विभागों से शासन स्तर पर जानकारी मंगाई जा रही है। विभाग की तरफ से भी मांग गई है कि इन्हें नियमित करना है। वित्तीय प्रबंधन के हिसाब से शासन विचार कर रहा है।

शर्मा ने पूछा कि समय सीमा बताएंगे क्या? मंत्री ने कहा कि समय सीमा आने वाला बजट या उसमें समाहित नहीं होता तो अनुपूरक बजट में कोशिश करेंगे। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि नियमितीकरण की मांग को लेकर कर्मचारी सड़कों पर हैं। सरकार का काम प्रभावित हो रहा है। राज्यपाल के अभिभाषण में सम्मिलित किया है। कर्मचारियों के साथ सरकार वादाखिलाफी कर रही है।

मंत्री सिंहदेव ने कहा कि यह संवेदनशील मामला है। शासन स्तर पर जन घोषणा पत्र को एक-एक कर पूरा कर रहे हैं। पांच साल पूरा होने के बाद लोगों से मत मांगने जाएंगे, तब वे तय करेंगे। इसके बाद विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष से भी जोरदार हंगामा शुरू हो गया।

Next Story