Begin typing your search above and press return to search.

PWD अफसरों को फटकार: छत्तीसगढ़ में सड़कों की खराब स्थिति से सीएम नाराज, एक हफ्ते का समय दिया; फिर करेंगे समीक्षा

PWD अफसरों को फटकार: छत्तीसगढ़ में सड़कों की खराब स्थिति से सीएम नाराज, एक हफ्ते का समय दिया; फिर करेंगे समीक्षा
X
By NPG News

रायपुर। राज्य में सड़कों की खराब स्थिति पर सीएम भूपेश बघेल ने पीडब्ल्यूडी अफसरों की जमकर क्लास ली। उन्होंने सड़कों की स्थिति की समीक्षा करते हुए पीडब्ल्यूडी अफसरों को फटकार लगाई। सीएम ने पूछा कि जब सरकार ने राशि स्वीकृत कर दी है, फिर सड़क निर्माण में देरी क्यों हो रही है? अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सीएम ने सड़कों को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए। साथ ही, यह चेताया कि वे एक सप्ताह बाद फिर समीक्षा करेंगे।


सीएम भूपेश बघेल ने आज सीएम हाउस स्थित कार्यालय में प्रदेश में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। सीजीआरआईडीसीएल की समीक्षा बैठक में सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। अधिकारियों को समय पर लेकिन गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने कहा। बैठक में गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, वित्त विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी., ऊर्जा विभाग के सचिव अंकित आनंद, सी.जी.आर.आई.डी.सी.एल के प्रबंध संचालक सारांश मित्तर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Next Story