Begin typing your search above and press return to search.

OMG: स्कूटी में चार सवारी, चालक को पड़ गया भारी, पुलिस ने काटा इतने रूपए का चालान...

OMG: स्कूटी में चार सवारी, चालक को पड़ गया भारी, पुलिस ने काटा इतने रूपए का चालान...
X
By NPG News

रायपुर। एक युवक को स्कूटी पर तीन और लोगों को बिठाना महंगा पड़ गया है। यातायात पुलिस ने स्कूटी चालक का 7500 रुपये का चालान किया।

दरअसल, 25 जुलाई को यातायात पुलिस रायपुर द्वारा जारी व्हाट्सएप कंप्लेंट नंबर पर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार फोटोग्राफ्स एवं वीडियो फुटेज के माध्यम से शिकायते प्राप्त हो रही है, जिसके आधार पर यातायात पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए भारी भरकम जुर्माना लगाकर दंडित किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 23 एवं 24 जुलाई को दोपहिया में चार सवारी चलने का 2 फुटेज प्राप्त हुआ जिसमें 1 दोपहिया में चार लड़कियां तथा दूसरे फुटेज में दोपहिया में चार लड़के लापरवाही पूर्वक रिंग रोड में वाहन चलाते दिख रहे हैं जिस पर यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन स्वामी को नोटिस जारी कर कार्यालय तलब किया गया एवं दोनों उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत ₹7500 का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया।

बता दें कि एसएसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों पर सख्त वैधानिक कार्यवाही हेतु व्हाट्सएप कंप्लेंट नंबर 94791 91234 जारी किया गया है जिसके माध्यम से आम नागरिकों द्वारा यातायात उल्लंघन करने वालों का वीडियो फुटेज एवं फोटोग्राफ सहित शिकायत किए जाने हेतु जारी किया गया है जिसमें अब तक हजारों की संख्या में शिकायतें प्राप्त हुई है उक्त शिकायतों पर यातायात पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उलंघन कर्ता के विरुद्ध भारी भरकम जुर्माना लगाकर दंडित किया जा रहा है।

नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध यातायात पुलिस कि लगातार विशेष अभियान कार्यवाही जारी :- शहर के भीतर नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध यातायात पुलिस की विशेष आभियान कार्यवाही लगातार जारी है, शनिवार एवं रविवार को रात्रि 12:00 से 3:00 तक शहर के वीआईपी मार्ग एवं तेलीबांधा थाना क्षेत्र में विशेष अभियान कार्यवाही के तहत 20 नशेड़ी वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए प्रकरण माननीय न्यायालय भेजा गया जहां माननीय न्यायालय द्वारा ₹10000-10000 का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया। इस प्रकार 20 नशेड़ी वाहन चालकों के विरुद्ध ₹200000 का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है।

बता दें कि यातायात पुलिस रायपुर द्वारा प्रत्येक वीकेंड में शनिवार एवं रविवार को शहर के अलग- अलग चौक चौराहों एवं मार्गों पर बेरिकेटिंग कर नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान कारवाही किया जा रहा है जिसके तहत नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जाता है।

बता दें कि अब तक पिछले 06 माह में 180 से अधिक नशेड़ी वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए प्रकरण माननीय न्यायालय भेजा गया है जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा प्रत्येक उल्लंघन करता नशेड़ी वाहन चालक के विरुद्ध 10 ₹10000 का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया।

Next Story