Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग न्यूज: नक्सल कमांडर कोसी और मंगडू के दल के साथ पुलिस की मुठभेड़, कई नक्सली घायल; कमजोर पड़े तो भागे

ब्रेकिंग न्यूज: नक्सल कमांडर कोसी और मंगडू के दल के साथ पुलिस की मुठभेड़, कई नक्सली घायल; कमजोर पड़े तो भागे
X
By NPG News

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के बंडा कन्हईगुड़ा क्षेत्र में आज सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. नक्सल कमांडर कोसी और मंगडू की मौजूदगी की खबर पर निकली डीआरजी पर नक्सलियों ने फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में नक्सली ज्यादा देर टिक नहीं पाए और मैदान छोड़कर भाग गए. मुठभेड़ में चार पांच नक्सलियों के घायल होने का अनुमान है. डीआरजी की टीम आसपास के इलाके में सर्चिंग अभियान चला रही है.

सुकमा के कोंटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलपोच्चा, नुलकातोंग गोमपाड़ क्षेत्र में नक्सल कमांडर कोसी और मंगडू की मौजूदगी के इंटेलिजेंस पर सुकमा DRG की टीम को नक्सल विरोधी अभियान के तहत उक्त स्थानों की ओर रवाना किया गया था. इस अभियान के दौरान आज सुबह बंडा कन्हईगुड़ा के पास रोड पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया और सुरक्षा बल के जवानों पर फायरिंग की गई. इसके बाद जवानों ने तुरंत मोर्चा लेते हुए जवाबी कार्यवाही की. दोनों ओर काफी देर तक फायरिंग हुई, जिसके बाद नक्सलियों को पीछे हटना पड़ा.

इस कार्यवाही में 4-5 नक्सलियों के घायल होने की सूचना है. अधिकारियों ने बताया कि सुकमा DRG और CRPF additional reinforcement teams द्वारा इलाके की गहन सर्चिंग की जा रही है. पुलिस के सभी दल व जवान पूर्णतः सुरक्षित हैं. विस्तृत जानकारी टीम के वापस लौटने पर दी जाएगी.

Next Story