Modi@9 BJP का चुनावी रिहर्सल : हर लोकसभा में 250 परिवारों से मिलेंगे भाजपा के बड़े नेता, प्रभावशाली लोगों से करेंगे संवाद, महाभियान की शुरुआत आज से
केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा 30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान चलाएगी. छत्तीसगढ़ में विधानसभा और लोकसभा की तैयारी साथ-साथ.
Modi@9
रायपुर. केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा 30 दिन का महा जनसंपर्क अभियान चलाएगी. इस दौरान एक लाख प्रभावशाली लोगों और हर लोकसभा के 250 परिवारों से भाजपा के दिग्गज नेता संपर्क करेंगे. उन्हें मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां बताएंगे. इस अभियान के जरिए जनसंपर्क के साथ-साथ संगठन को सक्रिय करने का काम करेंगे. संगठन के बड़े नेता वरिष्ठ नेताओं के साथ भोजन भी करेंगे.
20 से 30 जून का समय सबसे महत्वपूर्ण होगा, जब राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय व राज्य के बड़े नेता बूथ स्तर तक जाएंगे और कार्यकर्ताओं से जीवंत संपर्क बनाएंगे. इस महा जनसंपर्क में पार्टी के पूरे तंत्र को शामिल किया जाएगा. इस दौरान मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां बताने के अलावा मिस्ड कॉल कराया जाएगा. लोगों को उपलब्धियों पर आधारित परचे, फेस मास्क, कैलेंडर बांटे जाएंगे. घरों वे संस्थाओं में स्टिकर लगाया जाएगा.
भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान की 30 मई को पीएम नरेंद्र मोदी महासभा को संबोधित कर शुरुआत करेंगे. इससे पहले 29 मई को देशभर में भाजपा के केंद्रीय मंत्री प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. इसी के साथ इस अभियान की शुरुआत हो जाएगी. छत्तीसगढ़ में भाजपा विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारियां साथ-साथ करेगी. इसके लिए तैयारी हो चुकी है. इसे चुनाव से पहले भाजपा के रिहर्सल के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि अक्टूबर-नवंबर में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होंगे.
वहीं, 6 महीने बाद 2024 में लोकसभा के चुनाव होंगे. भाजपा के लिए छत्तीसगढ़ में बड़ी चुनौती है, क्योंकि यहां 15 साल सरकार में रहने के बाद फिलहाल भाजपा 14 सीटों पर सिमटी हुई है. सत्ताधारी दल कांग्रेस के बड़े बहुमत के आगे कार्यकर्ताओं में जीत की उम्मीद कम नजर आती है. ऐसा इसलिए क्योंकि वर्तमान 14 सीटें पक्की मान लें तो भी मैजिक नंबर तक पहुंचने के लिए 31 और सीटें जीतनी होंगी. इसके विपरीत कांग्रेस जिस आक्रामक तरीके से राजनीति कर रही है, उससे 31 सीटें खोने जैसे हालात नहीं हैं.
ये है एक महीने का कार्यक्रम
संपर्क से समर्थन : भाजपा के बड़े नेता हर वर्ग के प्रभावशाली लोगों से संपर्क करेंगे. उन्हें मोदी सरकार की 9 साल की गतिविधियों के बारे में बताएंगे. साथ ही, भाजपा की रीति-नीति के बारे में बताएंगे. वर्तमान में राज्य सरकार की स्थिति के बारे में चर्चा करेंगे. लोगों से फीडबैक लेंगे. इसी तरह परिवारों से संपर्क कर उनका भी मन टटोलेंगे.
विशाल जनसभा : सभी लोकसभा सीटों पर बड़ी सभाएं होंगी. इसमें केंद्रीय मंत्री या राष्ट्रीय पदाधिकारी आएंगे. राज्य के प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष सांसद-विधायक शामिल होंगे.
प्रेस कांफ्रेंस : हर लोकसभा में प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया के माध्यम से लोगों तक अपनी बात पहुंचाएंगे.
प्रबुद्ध सम्मेलन : प्रबुद्ध लोगों के साथ इंटरएक्शन के लिए लोकसभा स्तर पर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए 25 जून का समय तय किया गया है. 25 जून को ही देश में आपातकाल लगा था. इस पर प्रबुद्ध लोगों से संवाद करेंगे.
वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भोजन : चुनाव से पहले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भोजन के बहाने उनके मन की थाह लेंगे. जो रुठे हैं, उन्हें मनाया जाएगा. साथ ही, यह संदेश देने की कोशिश की जाएगी कि वरिष्ठ कार्यकर्ता का सभी वरिष्ठ नेता सम्मान करते हैं. भोजन के साथ परिचर्चा का भी आयोजन किया जाएगा.
संयुक्त मोर्चा सम्मेलन : लोकसभा व विधानसभा के स्तर पर सभी मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिससे मोर्चा के स्तर पर कार्यकर्ता रिचार्ज हो सकें.
लाभार्थी सम्मेलन : यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम होगा, जिसमें मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ पाने वाले लोगों के साथ बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तारीख
21 जून को योग दिवस का कार्यक्रम मनाया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर पूरे विश्व में योग दिवस मनाने की स्वीकृति हुई थी. इस दिन योग कार्यक्रमों के साथ मोदी सरकार की उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी.
23 जून को पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के दिन पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 10 लाख बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. कुछ बूथों में वे लाइव जुड़ेंगे और कार्यकर्ताओं से बात करेंगे.
25 जून इसी तारीख को इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया था. इस दौरान बूथ स्तर पर कार्यक्रम के साथ प्रबुद्धजनों का सम्मेलन किया जाएगा. साथ ही, आपातकाल पर डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया जाएगा.