Begin typing your search above and press return to search.

मोदी से मिलेंगे भूपेश : सीएम भूपेश बघेल ने समय मांगा और पीएम तुरंत राजी, शाम 7 बजे होगी मुलाकात

मोदी से मिलेंगे भूपेश : सीएम भूपेश बघेल ने समय मांगा और पीएम तुरंत राजी, शाम 7 बजे होगी मुलाकात
X
By NPG News

रायपुर. सीएम भूपेश बघेल के दिल्ली दौरे से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है. सीएम भूपेश बघेल शाम को 7 बजे पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि सीएम छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए कई विषयों पर पीएम मोदी से चर्चा करेंगे और उनका ध्यान आकर्षित करेंगे. इससे पहले 31 दिसंबर को पीएम और सीएम बघेल की मुलाकात हुई थी. इस दौरान मिलेट्स मिशन, पीएम आवास सहित कई मुद्दों पर उनकी बातचीत हुई थी. पीएम ने उनके सुझावों को सराहा था. हालांकि पीएम ने उन्हें अगली मुलाकात में कुछ और मुद्दों पर चर्चा की बात कही थी. दिल्ली दौरे के दौरान सीएम बघेल ने पीएम मोदी से मिलने के लिए समय मांगा और उन्हें खबर मिली कि 7 बजे पीएम उनसे मिलेंगे. सीएम बघेल नवा रायपुर से दुर्ग लाइट मेट्रो सेवा और एयरोसिटी के निर्माण पर चर्चा कर सकते हैं.

बता दें कि सीएम बघेल ने अभी कुछ समय पूर्व ही प्रधानमंत्री से मुलाक़ात की थी. उन्होंने प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ में अलग अलग क्षेत्रों में हो रहे नवाचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी. प्रधानमंत्री उनके नवाचारों का काम से काफ़ी प्रभावित हुए थे. छत्तीसगढ़ में जल्द ही जी-20 की बैठक होने वाली है तो इसकी कार्ययोजना तैयार की जानी है. मुख्यमंत्री ने जब प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा तो प्रधानमंत्री ने भी देर न करते हुए उन्हें तुरंत समय दे दिया.

Next Story