कवर्धा पुलिस की पहल : गर्मी में लोगों को मिलेगा मिट्टी के घड़े का ठंडा-मीठा पानी, साथ में गुड़, सभी थाने-चौकियों में खोले गए प्याऊ घर
कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पुलिस ने सभी थानों में अक्ती तिहार के मौके पर प्याऊ घर की शुरुआत की. यहां लोगों को मिट्टी के घड़े का ठंडा और मीठा पानी मिलेगा. साथ में गुड़ भी खिलाया जाएगा. एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देश पर सभी थानों-चौकियों में प्याऊ घर की शुरुआत की गई. एसपी ने लोगों को गुड़ खिलाया और एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर ने पानी पिलाया. एसपी ने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ लोगों से अपने-अपने घरों में पक्षियों और बेजुबान जानवरों के लिए भी पीने के पानी की व्यवस्था करने की अपील की है.
अक्ती तिहार के दिन से घरों में मिट्टी के घड़े से पानी पीने की शुरुआत की जाती है. शुभ दिन में मिट्टी के घड़े में साफ पानी भरने और पूजा करने की भी परंपरा है. इसी कड़ी में कवर्धा पुलिस द्वारा राहगीरों की सहूलियत के लिए सभी थाने-चौकियों के सामने प्याऊ घर की शुरुआत की गई है. एसपी डॉ. सिंह ने भी एसपी ऑफिस के सामने, न्यू पुलिस लाइन जोरा ताल पुलिस चेक पोस्ट के सामने सहित कई जगहों पर जाकर प्याऊ घरों की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने अपने हाथ से लोगों को गुड़ खिलाया और एएसपी ने ठंडा पानी पिलाया.
इस दौरान डीएसपी कौशल किशोर वासनिक, एसडीओपी संजय ध्रुव के साथ-साथ पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे.