CG बर्निंग कार केस : एक मार्च से गायब दंपती छिपा था अपने ही फॉर्महाउस में, पुलिस ने शुरू की पूछताछ
कांकेर. जलती हुई कार छोड़कर एक मार्च से गायब दंपती का आखिरकार पता चल गया है. पति, पत्नी और दोनों बच्चे सकुशल हैं और अपने ही फॉर्महाउस में थे. पुलिस को जानकारी मिलने के बाद अब उनसे पूछताछ की जा रही है.
चारामा के चावड़ी गांव के पास एक जलती हुई कार मिली थी. यह कार समीरन सिकदार की थी, जो अपनी पत्नी जया और दो बच्चों के साथ घर से निकला था. पहले यह आशंका जताई गई कि पूरा परिवार कार में जल गया. पुलिस ने जब जांच की तो कार के भीतर कोई मानव अवशेष नहीं मिला. इससे इस बात की पुष्टि हो गई कि परिवार के लोग कार में नहीं जले हैं, लेकिन उनके गायब होने के कारण गुत्थी उलझ गई.
पुलिस की जांच में धमतरी के किसी होटल में दंपती के रुकने की खबर आई थी. इसके बाद रायपुर के एक फोटो स्टूडियो में तस्वीर खिंचाने की बात आई थी. हालांकि इसके बाद परिवार का कहीं कोई पता नहीं चला. इससे संदेह गहरा गया. पुलिस की जांच चल ही रही थी कि आज पूरा परिवार प्रकट हुआ. यह पता चला है कि वे अपने ही फॉर्महाउस में छिपे हुए थे. हालांकि यह साजिश किसलिए की गई थी, उस संबंध में पुलिस जांच कर रही है.