Begin typing your search above and press return to search.

काम की खबर: दवाई रिएक्शन करे तो बताएं 9411467960 या हेल्पलाइन नंबर 18001803024 पर...

कोई भी व्यक्ति, मेडिकल स्टॉफ, मरीज या अटेंडेंट कर सकते हैं दवाओं के प्रतिकूल प्रभाव यानी रिएक्शन की रिपोर्ट।

काम की खबर: दवाई रिएक्शन करे तो बताएं 9411467960 या हेल्पलाइन नंबर 18001803024 पर...
X
By NPG News

रायपुर। दवाओं का इस्तेमाल सभी करते हैं। सामान्य सर्दी-खांसी हो या गंभीर किस्म की बीमारियों से जुड़ी दवाएं डॉक्टर की सलाह पर या कभी-कभी मेडिकल स्टोर से खरीद लेते हैं। क्या आप यह जानते हैं कि किसी दवा के उपयोग के बाद उसके रिएक्शन की जानकारी भी आप दे सकते हैं। खासकर ऐसी दवाएं जिसे लेने के बाद गंभीर किस्म का रिएक्शन देखने को मिला। इसके लिए पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के फॉर्माकोलॉजी विभाग के मोबाइल नंबर 9411467960 या हेल्पलाइन नंबर 18001803024 पर कोई भी रिपोर्ट कर सकता है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें एडीआर यानी एडवर्स ड्रग रिएक्शन की रिपोर्ट के बाद बाजार से दवाइयां वापस ले ली गई हैं।

लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान

लोगों व स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रतिकूल दवा प्रतिक्रियाओं (ADR-Adverse Drug Reaction) के संबंध में जागरूक करने के लिए सोमवार को पंडित जवाहरलाल नेहरु स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के फॉर्माकोलॉजी विभाग द्वारा राष्ट्रीय फॉर्माको विजिलेंस सप्ताह मनाया गया। डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के फिजियोथेरेपी हाल में आयोजित कार्यक्रम में विशेष तौर पर नर्सिंग स्टाफ को दवाओं के प्रतिकूल प्रभावों की रिपोर्ट फौरन करने को लेकर जागरूक किया गया। मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. तृप्ति नागरिया तथा डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एसबीएस नेताम ने एडवर्स ड्रग रिएक्शन की बेहतर रिपोर्टिंग करने के लिए मेडिसिन विभाग के डॉ. आरएल खरे और चर्म रोग के विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय सिंह को सम्मानित किया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. उषा जोशी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा प्रदाता जैसे डॉक्टर एवं नर्स हेल्थ केयर सिस्टम के प्रमुख अंग हैं। इन सबके बीच प्रतिकूल दवा प्रतिक्रियाओं (एडीआर) और इसकी रिपोर्टिंग के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए महाविद्यालय में राष्ट्रीय फॉर्माको विजिलेंस सप्ताह मनाया जा रहा है। फार्माकोलॉजी विभाग की डॉ. मंजू अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष के फॉर्माकोविजिलेंस सप्ताह की थीम 'मरीजों द्वारा एडीआर रिपोर्टिंग को प्रोत्साहित करना' है। इसका उद्देश्य आम जनता, रोगियों और उनके परिचारकों को प्रतिकूल दवा प्रतिक्रियाओं की पहचान कर इसकी जानकारी फार्माकोलॉजी विभाग को देने के लिए सक्रिय सहभागी बनाना है। मरीजों को जागरूक करने के लिए यह सप्ताह मनाया जा रहा है।


डॉ. शिखा जायसवाल ने कार्यक्रम में बताया कि लोग दवाओं और टीकों के कारण ज्ञात या अज्ञात, गंभीर या गैर-गंभीर प्रतिक्रियाओं की रिपोर्ट कभी भी कर सकते हैं। इसके साथ ही मरीज कोविड-19 की दवाओं के कारण हुए विभिन्न प्रतिक्रियाओं की रिपोर्ट कर सकते हैं। ऐसे कई उदाहरण हैं जिनमें रोगियों और स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा उल्लेखनीय दुष्प्रभावों की सूचना के बाद बाजार से दवाएं वापस ले ली गईं।

फॉर्माकोलॉजी विभाग की प्रीति सिंह ने बताया कि एडीआर की रिपोर्टिंग के लिए हेल्थ केयर सिस्टम में शामिल डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स व स्वयं मरीज तथा मरीज की देखरेख कर रहे व्यक्ति को पूरा ध्यान देने की जरूरत है। फॉर्माकोविजिलेंस प्रोग्राम ऑफ इंडिया के अंतर्गत एडीआर की रिपोर्टिंग के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरु स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के फार्माकोलॉजी विभाग में मोबाइल नम्बर 9411467960 तथा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 18001803024 पर जानकारी दी जा सकती है।

Next Story