Begin typing your search above and press return to search.

जोगी कांग्रेस का भाजपा में विलय : शाह के छत्तीसगढ़ दौरे में जोगी परिवार के भाजपा प्रवेश की अटकलें, जोगी बोले...

जोगी कांग्रेस का भाजपा में विलय : शाह के छत्तीसगढ़ दौरे में जोगी परिवार के भाजपा प्रवेश की अटकलें, जोगी बोले...
X
By NPG News

रायपुर. छत्तीसगढ़ की पहली और एकमात्र मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टी जोगी कांग्रेस का भाजपा में विलय हो सकता है. जो संकेत मिल रहे हैं, उसके मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान अमित जोगी के भाजपा प्रवेश की अटकलें हैं. ऐसी चर्चा है कि पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन के बाद पार्टी की स्थिति कमजोर होती जा रही है. पार्टी के पांच विधानसभा सीटों में से अब सिर्फ दो बचे हैं. इनमें भी प्रमोद शर्मा का रुझान पहले ही भाजपा की ओर है. ऐसे में राजनीतिक वजूद बचाकर रखने के लिए डॉ. रेणु जोगी और अमित जोगी ने भाजपा प्रवेश का निर्णय लिया है. इससे पहले भी जोगी परिवार के भाजपा प्रवेश का बातें सामने आ चुकी हैं.

NPG.News से बातचीत में जोगी ने भाजपा प्रवेश की अटकलों पर कहा, 'छत्तीसगढ़ राज्य की बेहतरी के लिए उनके पिता और छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कांग्रेस से अलग होकर जनता कांग्रेस के गठन का निर्णय लिया था. जोगी कांग्रेस ने बसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और 7 सीटों पर जीत हासिल हुई. हालांकि जनादेश कांग्रेस के पक्ष में गया. कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. आदिवासियों और दलितों के साथ अन्याय हो रहा है. कांग्रेस अपनी विचारधारा के विपरीत काम कर रही है. केंद्र में भाजपा की सरकार में भारत का मान बढ़ा है. फिलहाल पार्टी के विलय की बात नहीं है, लेकिन उन्होंने शाह से मिलने के लिए समय मांगा था. उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान मीटिंग की बात कही है. जोगी ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रेणु जोगी हैं. उनके साथ बैठक में आगे का निर्णय लिया जाएगा.'

कोटा, मनेंद्रगढ़ और पामगढ़ सीट देने की बात

भाजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 2018 के चुनाव में जो 15 सीटें मिली थीं, उनमें कई जोगी कांग्रेस के कारण मिली थी. पूर्व सीएम जोगी का कुछ सीटों पर खासा प्रभाव है. जोगी कांग्रेस के विलय से भाजपा को लाभ मिलेगा. जो प्रारंभिक बातें सामने आ रही हैं, उसके मुताबिक कोटा, मनेंद्रगढ़ और पामगढ़ सीट जोगी परिवार को देने पर बात हो सकती है. इसमें कोटा से डॉ. रेणु जोगी, मनेंद्रगढ़ से अमित जोगी और पामगढ़ सीट से ऋचा जोगी चुनाव लड़ सकती हैं.

कांग्रेस लगाती रही है बीजेपी की बी टीम का आरोप

जोगी कांग्रेस के गठन के बाद से ही कांग्रेस भाजपा की बी टीम होने का आरोप लगाती रही है. ऐसे कई मौके आए हैं, जब जोगी कांग्रेस की मौजूदगी से भाजपा को लाभ हुआ है. मरवाही उपचुनाव के दौरान भी जोगी कांग्रेस ने भीतर से भाजपा को समर्थन दिया था. भाजपा की सरकार में सीएम डॉ. रमन सिंह और पूर्व सीएम जोगी के बीच अच्छे संबंध थे. उनके इलाज के दौरान भी वे लगातार मदद करते रहे. इसके अलावा पारिवारिक कार्यक्रमों में भी डॉ. रमन शामिल होते थे.

नोट – मित्रों होली का माहौल चालू हो गया है... हमारे साथी होलियाना मूड में खबर बना रहे हैं... अगर इधर-उधर हुआ... तो बुरा न मानो होली है.

Next Story