Begin typing your search above and press return to search.

JEE में संकल्प के 36 स्टूडेंट: संकल्प शिक्षण संस्थान के बच्चों ने लहराया परचम, स्वामी आत्मानंद स्कूल के 5 बच्चों ने क्वालीफाइ किया

JEE में संकल्प के 36 स्टूडेंट: संकल्प शिक्षण संस्थान के बच्चों ने लहराया परचम, स्वामी आत्मानंद स्कूल के 5 बच्चों ने क्वालीफाइ किया
X
By NPG News

जशपुर। जेईई मेन्स परीक्षा में संकल्प शिक्षण संस्थान के बच्चों ने परचम लहराया है। डीएमएफ से संचालित संकल्प संस्थान के 36 स्टूडेंट्स ने क्वालीफाई किया है। इसमें स्वामी आत्मानंद स्कूल जशपुर के भी पांच बच्चे शामिल हैं। परीक्षा में 69 बच्चे शामिल हुए थे।

इस साल जेईई परीक्षा में जो बच्चे सम्मिलित हुए थे, उनमें 36 एडवांस परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें ओबीसी के 7, एसटी के 26 और एससी के 3 बच्चे शामिल हैं। जेईई परीक्षा की तैयारी पिछले साल वर्चुअल क्लास के माध्यम से संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के शिक्षकों द्वारा कराई गई थी। संकल्प से बाहर के विभिन्न शासकीय विद्यालयों के बच्चों के लिए 45 दिवसीय क्रैश कोर्स में सम्मिलित किया गया था। इसमें से कई बच्चे जेईई परीक्षा क्वालीफाई किए हैं। कलेक्टर रितेश अग्रवाल और जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव के मार्गदर्शन में संस्था का संचालन किया जाता है।

इन स्टूडेंट्स ने किया कमाल

जेईई मेन्स क्वालीफाई करने वाले स्टूडेंट्स के नाम हैं- मिथलेश्वरी बाई, सरभु राम, गुलाम रब्बानी, नितेश कुमार यादव, यशवन्त कुमार, मो. तौसिफ अंसारी, पदमा यादव, ज्योति यादव, लोकेश भगत, कुणाल यादव, ओमरानी कश्यप, ईश्वर चौहान, रितेश भगत, मंजुशा एक्का, समीर कुमार तिर्की, प्रमोद कुमार, निशांत कुजूर, मेघारानी लकड़ा, जुगूल राम, मीरा सिदार, खुश्बु राठिया, अंशु केरकेट्टा, भारती लहरे, कमला पैंकरा, देवेश साय, दिपशिखा तिर्की, अशि्वनी भगत, लतिका भगत, अराधना बेक, श्रवण कुमार, अर्जुन विशाल, नेहा बड़ा, योगेश कुमार सिदार, शोभित लकड़ा, संजना पैंकरा, सुलेमान लकड़ा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

Next Story