Begin typing your search above and press return to search.

Jashpur News सड़क किनारे खड़े वाहन से टकराई सब इंस्पेक्टर की गाड़ी, पत्नी-बच्चे और पिता की मौत, 3 घायल

Jashpur News सड़क किनारे खड़े वाहन से टकराई सब इंस्पेक्टर की गाड़ी, पत्नी-बच्चे और पिता की मौत, 3 घायल
X
By Manoj Vyas

जशपुर. मध्यप्रदेश में पदस्थ सब इंस्पेक्टर की गाड़ी सड़क किनारे खड़े कैप्सूल वाहन से टकरा गई. तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी में सवार परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. इनमें तीन साल का एक मासूम भी शामिल है. वहीं, सब इंस्पेक्टर सहित तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पत्थलगांव थाना क्षेत्र के पाकरगांव के पास यह हादसा हुआ.

सिवनी जिले में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विपिन खलखो (40 वर्ष) अपने परिवार के साथ जशपुर जिले स्थित अपने पैतृक गांव चरखापारा आए हुए थे. तीन साल के बेटे आरुष के इलाज के लिए वे आज अपने चारपहिया गाड़ी में जशपुर गए थे. गाड़ी में परिवार के 6 सदस्य थे. जब वे पाकरगांव से आगे पुष्पक ढाबा के पास पहुंचे तब गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक कैप्सूल वाहन से टकरा गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इतनी जोरदार टक्कर हुई थी कि सब इंस्पेक्टर जिस गाड़ी में सवार थे, वह 20 फीट पीछे पीछे आ गई. दुर्घटना में सब इंस्पेक्टर की 35 वर्षीय पत्नी ऑरेलिया और 3 वर्षीय बेटे आरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके 70 वर्षीय पिता रेमिश, अनुष्का व विपिन घायल हो गए. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान पिता रेमिश की भी मौत हो गई.

हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए थे, जिसकी वजह से पुलिस को घायलों को निकलवाने में काफी मेहनत करनी पड़ी. पुलिस ने बताया कि कैप्सूल चालक ढाबे में खड़ा कर पानी भरने गया था, उसी दौरान यह हादसा हुआ.

Manoj Vyas

मनोज व्यास : छत्तीसगढ़ में 18 साल से पत्रकारिता में सक्रिय, सभी प्रमुख संस्थाओं में दी सेवाएं, इसी दौरान हरिभूमि समाचार पत्र से जुड़े। इसके बाद दैनिक भास्कर में सिटी रिपोर्टर के रूप में जॉइन किया। नौकरी के साथ-साथ गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से एमएमसीजे की पढ़ाई पूरी की। न्यायधानी के बाद राजधानी का रुख किया। यहां फिर हरिभूमि से शुरुआत की और नेशनल लुक, पत्रिका, नवभारत, फिर दैनिक भास्कर होते हुए भविष्य की पत्रकारिता का हिस्सा बनने के लिए NPG.News में बतौर न्यूज एडिटर जॉइन किया। इस बीच नवभारत के भुवनेश्वर, ओडिशा एडिशन में एडिटोरियल इंचार्ज के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Read MoreRead Less

Next Story