Begin typing your search above and press return to search.

इंद्रावती में 6 टाइगर: इंद्रावती टाइगर रिजर्व में मिला एक और बाघ, हाल में मिले थे तेंदुए के दो शावक

इंद्रावती में 6 टाइगर: इंद्रावती टाइगर रिजर्व में मिला एक और बाघ, हाल में मिले थे तेंदुए के दो शावक
X
By NPG News

रायपुर। इंद्रावती टाइगर रिजर्व बीजापुर में बाघों की कुल संख्या अब 5 से बढ़कर 6 हो गई है। यहां लगाए गए कैमरा ट्रैप में एक नए बाघ की तस्वीर कैप्चर हुई। देहरादून स्थित वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने नए बाघ के रूप में पुष्टि कर दी है। इस तरह अब यहां बाघों की संख्या 6 हो गई है।

छत्तीसगढ़ का इंद्रावती टाइगर रिजर्व बाघों के रहवास के लिए उपयुक्त स्थल है, जहां बाघ के अलावा अन्य वन्यजीव भी निवास करते हैं। इनमें मुख्य रूप से वन भैंसा के साथ ही गौर, तेंदुआ, भालू, नीलगाय, हिरण, सांभर, जंगली सुअर आदि शामिल हैं। टाइगर रिजर्व 2799.086 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, जो महाराष्ट्र और तेलंगाना के वनक्षेत्र से लगा हुआ है। यह बाघों के विचरण के लिए उपयुक्त कॉरिडोर का काम करता है।

इंद्रावती टाइगर रिजर्व प्रबंधन वन्यजीवों की मॉनिटरिंग और सुरक्षा का कार्य लगातार कर रहा है। साथ ही मैदानी अमलों द्वारा फुट पेट्रोलिंग के माध्यम से लगातार वन्यजीवों की सुरक्षा एवं निगरानी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इन्द्रावती टायगर रिजर्व बीजापुर के अंतर्गत ही हाल में ग्राम परिक्षेत्र मद्देड़ बफर के अंतर्गत ग्राम चेरपल्ली में तेंदुए के दो शावक पाए गए थे। तेंदुए के दोनों शावकों को वर्तमान में जंगल सफारी (जू) रायपुर में रखा गया है।

Next Story