Begin typing your search above and press return to search.

हमर बेटी-हमर मान: पुलिस अधिकारी स्कूल-कॉलेज जाकर बताएंगे कानूनी अधिकार, महिलाओं से जुड़े अपराध की विवेचना करेंगे महिला अधिकारी, सीएम बोले...

सीएम भूपेश बघेल ने लांच किया हमर बेटी-हमर मान अभियान। महिलाओं से जुड़े अपराध की समय पर विवेचना की जिम्मेदारी होगी आईजी की।

हमर बेटी-हमर मान: पुलिस अधिकारी स्कूल-कॉलेज जाकर बताएंगे कानूनी अधिकार, महिलाओं से जुड़े अपराध की विवेचना करेंगे महिला अधिकारी, सीएम बोले...
X
By NPG News

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 'हमर बेटी-हमर मान' अभियान लांच किया। सीएम ने ट्वीट कर इस अभियान की आधिकारिक घोषणा की। आगे पढ़ें, क्या लिखा सीएम ने...

'जिस समाज में बेटियां सुरक्षित और सशक्त हों, वह समाज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है।

आपके साथ साझा करना चाहूंगा कि बेटियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार 'हमर बेटी- हमर मान' अभियान प्रारंभ करने जा रही है।


राज्य की पुलिस की महिला अधिकारी एवं कर्मचारी प्रदेश के सभी जिलों में स्कूल/कॉलेजों में जाकर बेटियों को उनके कानूनी अधिकार, गुड टच, बैड टच, छेड़खानी, यौन शोषण, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया क्राइम से बचाव और अधिकार जैसी बातों पर मार्गदर्शन और संवाद करेंगी।

गर्ल्स स्कूल, कॉलेजों और महिलाओं/युवतियों की उपस्थिति वाली प्रमुख जगहों पर पुलिस की स्पेशल महिला पेट्रोलिंग लगाई जाएगी।

हमर बेटी- हमर मान Helpline के लिए एक मोबाइल नंबर भी जारी किया जाएगा, जिस पर शिकायत करने से प्राथमिकता पर कार्रवाई होगी।

हमने यह भी तय किया है कि महिला संबंधी अपराधों की विवेचना प्राथमिकता के आधार पर महिला विवेचकों से ही करवायी जाएगी। साथ ही, ऐसे अपराधों की विवेचना निर्धारित समय में पूरी होकर चालान पेश हो जाए, ये सुनिश्चित करने का दायित्व आईजी रेंज को होगा।

महिला सुरक्षा हेतु लांच किए गये मोबाइल APP के संबंध में स्कूल/कॉलेजों में जाकर उसके इस्तेमाल के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।

Next Story