Begin typing your search above and press return to search.

सीजी न्यूज़ ब्रेकिंग: फूड पाॅयजनिंग से एक छात्रा की मौत, 60 बीमार, 46 गंभीर... जांच के आदेश...

सीजी न्यूज़ ब्रेकिंग: फूड पाॅयजनिंग से एक छात्रा की मौत, 60 बीमार, 46 गंभीर... जांच के आदेश...
X
By NPG News

दुर्ग। भिलाई में फूड पाॅयजनिंग से नर्सिंग काॅलेज की एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि 60 छात्रायें बीमार हैं। इनमें से 46 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला भिलाई के रस्तोगी नरसिंग काॅलेज का बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक नर्सिंग कॉलेज में 300 छात्राएं हॉस्टल में रहकर एएनएम और नर्सिंग का कोर्स कर रही हैं। काॅलेज के मेस में चार दिन पहले सभी छात्राओं ने खाना खाया था। जिसके कुछ देर बाद सभी को उल्टी दस्त होने लगी। हालत बिगड़ने पर सभी बीमार छात्राओं को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान एक छात्रा की मौत हो गई है।

मौत की खबर के बाद भिलाई माहापौर मौके पर पहुंचे और बीमार छात्राओं का हालचाल जाना। महापौर नीरज पाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुये जांच के आदेश दिये है। साथ ही जांच के बाद रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की बात कही है।

वहीँ बीमार छात्राओं आरोप लगाया हैं कि मेस में उन्हें घटिया खाना दिया जाता था। बासी खाना खिलाया जाता था। दाल पानी की तरह होती थी। सब्जी, चावल व रोटी की क्वालिटी बिल्कुल खराब थी। बासी व खराब खाना खाने से ही उनकी तबीयत बिगड़ी है।

बता दें, कॉलेज प्रबंधन पिछले तीन दिनों से यह मामला दबाए हुए था। चौथे दिन जब बालोद निवासी कामिनी की डेथ हुई तो मामला आग की तरह फैला। जानकारी मिलते ही भिलाई नगर निगम के मेयर नीरज पाल, आयुक्त लोकेश चंद्राकर, उपायुक्त अशोक द्विवेदी, पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा सिहत अन्य लोग पहुंचे। मेयर नीरज पाल ने दुर्ग कलेक्टर से बात की और मामले की जांच कराने की बात कही। नीरज पाल ने निगम आयुक्त को निर्देश दिया है कि वे खुद मामले की जांच कराएं और गलती पाए जाने प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Next Story