Begin typing your search above and press return to search.

Ex CM का सवाल: कांग्रेस द्वारा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी पर रमन ने पूछा- उन माताओं बहनों का क्या जो सालों से शराबबंदी के वादे को पूरा करने आवाज उठा रहीं

Ex CM का सवाल: कांग्रेस द्वारा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी पर रमन ने पूछा- उन माताओं बहनों का क्या जो सालों से शराबबंदी के वादे को पूरा करने आवाज उठा रहीं
X
By NPG News

रायपुर। 'गंगाजल के सम्मान में भाजपा मैदान में' कार्यक्रम में महासमुंद में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के भाषण के बाद राजनीति गरमा गई है। एक ओर कांग्रेस ने पूर्व सीएम को तीन दिन के भीतर माफी मांगने या कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। वहीं, पूर्व सीएम का नया बयान आया है। उन्होंने पूछा है कि माताओं बहनों का क्या जो सालों से वादे को पूरा करने के लिए आवाज उठा रही हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम डॉ. रमन ने कहा कि कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल गंगाजल और गीता को नकार रहे हैं। एक-एक कर अपने जन घोषणा पत्र से वादों को निकाल रहे हैं। गंगाजल के साथ किए गए वादे को पूरा न करने के पश्चात आने वाले दुष्परिणामों से कांग्रेस सरकार को अब डर लग रहा है। साथ ही, उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा के कार्यकर्ताओं पर कानूनी कार्यवाही करने की धमकी दे रही है, लेकिन प्रदेश की उन माताओं बहनों का क्या जो सालों से शराबबंदी को लेकर किए गए वादे को पूरा करने के लिए आवाज उठा रही हैं। उनका सीएम बघेल क्या करेंगे? वे जनता के बीच आकर ये साफ करें कि सत्ता में आते ही आपने कितने वादों को घोषणा पत्र से निकाल दिया है? आम जनता के हितों का हनन करने वाली सरकार समझ ले, छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नैतिकता की लड़ाई में किसी से नहीं डरते।


बता दें कि पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष और कांग्रेस संचार विभाग के पूर्व प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी, संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ला, कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह, धनंजय सिंह ठाकुर आदि ने राजीव भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कांग्रेस नेताओं ने गंगाजल हाथ में लेकर किसानों की ऋण माफी का वादा किया था, जिसे सरकार बनने के तुरंत बाद भूपेश सरकार ने पूरा किया। जन घोषणा पत्र में जो वादे किए गए थे, उनमें से 90% से ज्यादा पूरे कर दिए गए हैं। इस मामले में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, भाजपा और भाजपा के अन्य नेता लगातार झूठ बोल रहे हैं।

Next Story