ED Raid in Chhattisgarh रायपुर-भिलाई में ईडी की दबिश : शराब घोटाले की जांच कर रही ईडी की आधा दर्जन ठिकानों पर दबिश, हवाला का शक
रायपुर / भिलाई. छत्तीसगढ़ में मनी लांड्रिंग की जांच कर रही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने मंगलवार को राजधानी रायपुर के साथ साथ भिलाई में करीब आधा दर्जन ठिकानों पर दबिश दी है. इस बार हवाला कारोबार से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी की जानकारी सामने आ रही है. कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए कारोबारी अनवर ढेबर को आज रिमांड अवधि समाप्त होने पर कोर्ट में पेश भी किया जाना है.
ईडी की टीम ने राजधानी के सदर बाजार स्थित नाहटा मार्केट और उनसे जुड़े शैलेंद्र नगर स्थित निवास पर छापे मारे हैं. इसी तरह भिलाई में भी दबिश दी है. माना जा रहा है कि अनवर ढेबर से पूछताछ में जो जानकारियां सामने आई हैं, उसके आधार पर छापेमारी की गई है. हालांकि अभी तक ईडी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. कहा जा रहा है कि ईडी आज ढेबर को कोर्ट में पेश कर और रिमांड की मांग कर सकती है. इससे पहले ईडी ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन चार दिन ही मिली.