Begin typing your search above and press return to search.

Video MP-UP में क्यों छापे नहीं : छापों पर बरसे सीएम भूपेश, कहा – कोई ऐसा वर्ग नहीं बचा जहां छापा न पड़ा हो, भाजपा शासित राज्यों में क्या ईडी ऑफिस नहीं?...

Video MP-UP में क्यों छापे नहीं : छापों पर बरसे सीएम भूपेश, कहा – कोई ऐसा वर्ग नहीं बचा जहां छापा न पड़ा हो, भाजपा शासित राज्यों में क्या ईडी ऑफिस नहीं?...
X
By NPG News

रायपुर. छत्तीसगढ़ में उद्योगपति, नेता और अधिकारियों के ठिकानों पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के छापे पर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और भाजपा पर तगड़ा हमला किया है. लखनऊ रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, 'आज छत्तीसगढ़ में ED का फिर से छापा... उद्योगपति, व्यापारी, ट्रांसपोर्टर, विधायक, अधिकारी, किसान, कोई ऐसा वर्ग नहीं बचा, जहां छापा न पड़ा हो. छापा जहां नहीं पड़ता उन राज्यों में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, कर्नाटक है. लगता है वहां ED का ऑफिस ही नहीं है. देखिए वीडियो...

सीएम भूपेश ने आगे कहा, महाराष्ट्र में जब तक के उद्धव ठाकरे की सरकार थी, तब तक के ED, CBI सहित जितनी भी सेंट्रल एजेंसी थी, वो सभी सक्रिय थी. जैसे ही सरकार बदली, महाराष्ट्र में खरीद-फरोख्त हुआ, उसके बाद से वहां ऐसा काम रहा ही नहीं. भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश के नेता, राष्ट्रीय नेताओं के इशारे पर ये सब किया जा रहा है.

सीएम ने कहा कि ED को निष्पक्ष होना चाहिए. कर्नाटक में जहां इनकी सरकार है. यहां एक विधायक के यहां छह करोड़ मिला था. उनको बेल मिल गई. आज पता चला कि हाईकोर्ट ने बेल को खारिज कर दिया. वहां छापा नहीं पड़ता. ये स्थिति देश की है. अडानी जिसकी हिंडनबर्ग खुलासे के बाद 60 प्रतिशत संपत्ति की कमी आ गई. वहां जा कर ईडी छापा नहीं मारती. जहां लाखों-करोड़ों लोगों के रुपए फंसे हैं, वहां ईडी नहीं पहुंचती. यहां नान में, चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती. मैंने सुना है महादेव एप में भी कार्रवाई नहीं कर रही, क्योंकि कुछ भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों के नेताओं के नाम आ गए हैं, इसलिए महादेव एप के बारे में भारतीय जनता पार्टी बात नहीं करती. इसमें न अब वो कोई चर्चा करेंगे और न ही ईडी कोई कार्रवाई करेगी.

Next Story