ED छापे के विरोध में बजा ढोल : पीसीसी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के घर के सामने बाजे-गाजे के साथ विरोध प्रदर्शन, भजन गा रहे - ईडी को सन्मति दे भगवान...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के छापों के विरोध में कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता विरोध करने जुटे हैं। कुछ देर बाद कार्यकर्ता ईडी के दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन करने जाएंगे।
पीसीसी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के अनुपम नगर स्थित निवास के सामने विधायक कुलदीप जुनेजा, मेयर एजाज ढेबर सहित कई पार्षद व कार्यकर्ता बाजे गाजे के साथ विरोध करने पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने रघुपति राघव राजाराम ईडी को सन्मति दे भगवान भजन गाया।
बता दें कि ईडी की अलग अलग टीमों ने सोमवार को तड़के संसदीय सचिव व विधायक चंद्रदेव राय, देवेंद्र यादव, पीसीसी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन, सन्नी अग्रवाल, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी सहित कई जगहों पर छापे मारे हैं।
ईडी के छापों का सीएम भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सेलजा, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कड़ा प्रतिकार किया है। उन्होंने कहा कि वे ईडी के छापों से डरने वाले नहीं हैं। कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ है।