Begin typing your search above and press return to search.

CG दुरुस्त रूप से आएगा ईडी: बीजेपी के नए नेता प्रतिपक्ष ने कहा- जो भ्रष्टाचार करेगा, उस पर होगी ईडी की कार्रवाई

बेरोजगारी के मुद्दे पर 24 अगस्त को भाजयुमो का जंगी प्रदर्शन। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने धरनास्थल के लिए बड़ी जगह देने की मांग की।

CG दुरुस्त रूप से आएगा ईडी: बीजेपी के नए नेता प्रतिपक्ष ने कहा- जो भ्रष्टाचार करेगा, उस पर होगी ईडी की कार्रवाई
X
By NPG News

रायपुर। भाजपा के नए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा है कि जो भ्रष्टाचार करेगा, उसके खिलाफ ईडी की कार्रवाई होगी। छत्तीसगढ़ में देर आए लेकिन दुरुस्त रूप से ईडी आएगा। चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वादे के मुताबिक किसान तो समृद्ध नहीं हुए, लेकिन ईडी के छापों से पता चलता है कि कौन समृद्ध हुए हैं। भाजपा में बदलाव के सवालों को उन्होंने लोकतंत्र की खूबसूरती बताया। उन्होंने कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है।

एकात्म परिसर में मीडिया से अपने पहले एंटरक्शन में नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने 24 अगस्त को भाजयुमो के जंगी प्रदर्शन की जानकारी दी। चंदेल ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार में आने के लिए बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने और 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया था। कांग्रेस को श्वेत पत्र जारी कर बताना चाहिए कि कितने युवा को कब और कहां नौकरी दी गई। प्रदेश के युवा यह जानना चाहते हैं। उन्होंने बेरोजगार नौजवानों से 24 अगस्त को भाजयुमो के सीएम हाउस घेराव में शामिल होने का भी आह्वान किया है।

छत्तीसगढ़ की हालत बदतर होती जा रही

चंदेल ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है। छत्तीसगढ़ की स्थिति बदतर होती जा रही है। विकास के काम ठप हैं। डेवलपमेंट के काम नहीं चल रहे हैं। प्रदेश अराजकता की ओर बढ़ रहा है। सबसे ज्यादा कोई पीड़ित है तो छत्तीसगढ़ के किसान हैं। जितना किसान का अपमान कांग्रेस सरकार ने किया है, छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद कभी नहीं हुआ है। कांग्रेस ने वादा किया था कि 2 साल का बोनस देंगे। यह बताना चाहिए कि बोनस की राशि किसानों के खाते में कब भेजी गई और कितनी राशि भेजी गई। पिछले साल का बोरे का पैसा नहीं दिया। खाद की कमी से किसान जूझते रहे। नकली बीज की सप्लाई की गई। किसान जब सोसायटियों में धान बेचने गए, तब उनका अपमान हुआ। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि सरकार में सामंजस्य की कमी है। यहां सियासत और रियासत के बीच लड़ाई चल रही है।

Next Story